ब्रिटेन (Britain) की कार कंपनी एमजी मोटर ने भारत को लेकर बड़ी योजना बनाई है. कंपनी ने अपने गुजरात के हलोल संयंत्र में हेक्टर प्लस (Hector Plus) का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी की योजना इसे जुलाई में भारतीय बाजार में उतारने की है. यह भारत में कंपनी की दूसरी पेशकश होगी. बता दें कि 2019 में कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (Electric Vehicle) लॉन्‍च करने की भी बात कही थी. कंपनी इलेक्ट्रिक SUV एमजी जेएस (MG Js) ईवी लाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक Hector Plus को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में दर्शाया गया था. कंपनी इसकी बिक्री जुलाई से शुरू करेगी. यह कंपनी के हेक्टर मॉडल से अलग होगा. इसमें कंपनी ने बीच में कैप्टन सीट दी है. साथ ही कार में पीछे की तरफ भी सीट हैं ताकि पारिवारिक जरूरतों को पूरा किया जा सके. 

इसके अलावा हेडलैंप, आगे और पीछे के बंपर समेत कई अन्य फीचर में बदलाव किया गया है. कंपनी के मुख्य संयंत्र अधिकारी मनीष मानेक ने कहा कि हेक्टर प्लस को पारिवारिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

Zee Business Live TV

इससे पहले एमजी मोटर इंडिया ने कहा था कि कंपनी की योजना अलग-अलग रेंज के इलेक्ट्रिक व्‍हीकल लॉन्‍च करने की है. कंपनी वाहनों को चार्ज करने से संबंधित ढांचागत सुविधा और बैटरी के प्रबंधन के लिए गठजोड़ कर रही है. कंपनी ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आएगी.

एमजी जेएस ईवी की टक्कर हुंदै (Hyundai) की कोना से है. कोना देश का पहला इलेक्ट्रिक SUV (स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल) है. भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. इसको देखते हुए कंपनियां भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी में लगी हैं. एमजी मोटर, जो पिछले साल ही भारत आई है, को भारत में एसयूवी हेक्टर ने पहचान दिलाई है.