MG Gloster BLACKSTORM Variant Launched: अमेरिकी कार निर्माता कंपनी MG Motor ने अपनी पॉपुलर फुल SUV Gloster का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने MG Gloster BLACKSTORM को आज लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 40.30 लाख रुपए है और कंपनी ने 2 वेरिएंट्स के साथ इस कार को आज भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी ने कुछ चुनिंदा अपडेटेड फीचर्स के साथ इस कार को लॉन्च किया है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही टीज़ किया था और बताया था कि 29 मई को MG Gloster के BLACKSTORM वेरिएंट को लॉन्च होगी. बता दें कि इस कार का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से माना जाता है. 

MG Gloster में जोड़े हैं ये नए फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MG Gloster के नए BLACKSTORM वेरिएंट में कई दमदार फीचर्स को ऐड किया गया है. नए फीचर्स के साथ कार में काफी स्पोर्टी लुक दिखता है. साथ में कार में एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने रेड और ब्लैक के कॉम्बिनेशन के साथ पेंट दिया है और कार पर 'Gloster' और 'Internet Inside' लिखा मिलता है. कंपनी ने जिन नए फीचर्स को इस कार में जोड़ा है, लिस्ट में ये नाम शामिल है. 

  • रेड आइल हैडलैम्प्स
  • डुअल टोन आउटसाइड मिरर (ब्लैक एंड रेड)
  • ब्लैक फ्रंट गार्ड, प्लेट विथ रेड फिनिश
  • रेड हाइलाइट्स के साथ ब्लैक रियर बम्पर
  • BlackStorm एलॉय व्हील्स
  • ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
  • अडाम्पटिव क्रूज़ कंट्रोल
  • ऑटोमैटिक ब्रेकिंग असिस्ट्स
  • पैनारॉमिक सनरूफ

MG Gloster BLACKSTORM की कीमत

ये कार 2 नए वेरिएंट में लॉन्च की गई है. ये 6 और 7 सीटर में उपलब्ध है. इसके अलावा कार में 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो इंटेलिजेंट डीजल इंजन दिया गया है. ये कार 2WD और 4WD दोनों ही ड्राइव मोड में मिलेगी. MG Gloster BLACKSTORM में 30 हाइलाइट्स मिलते हैं, जिसमें लेवल -1 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है. 

  • MG Gloster BLACKSTORM 2WD - ₹40.30 Lakh
  • MG Gloster BLACKSTORM 4WD - ₹43.08 Lakh