MG Comet EV Launched in India: मॉरिस गैरेज मोटर (MG Motor India) इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट (MG Comet EV) लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 7.98 लाख रुपए से शुरू है और ये एक्स-शोरूम कीमत है. बता दें कि MG की ये सबसे सस्ती, छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है. ये टाटा की टियागो (tata tiago) से भी करीब 50 हजार रुपए सस्ती है. इसका प्रोडक्शन गुजरात के हलोल प्लांट में शुरू हो चुका है. MG ZS EV के बाद MG की यह दूसरी EV है. 

₹519 में 1000 किमी का सफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कंपनी ने इस कार की बुकिंग को 15 मई से शुरू करने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, मई से ही इस नई और दमदार इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. EV में फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये कार 519 रुपए में 1000 किलोमीटर चलेगी. इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनालाइजेशन दिया गया है, यानी आप कार पर कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स, कूल स्टिकर लगा सकेंगे. 

ये भी पढ़ें: Hyundai Exter का सामने आया फर्स्ट लुक, एंट्री लेवल SUV सेगमेंट में मचा सकती है धमाल, देखें तस्वीर

5 कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई कार

कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं. कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उतारा है.

Mahindra का नया दांव! Bolero Maxx Pik-Up का सिटी और एचडी वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

MG Comet में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन्स

नई इलेक्ट्रिक कार में क्रोम हाइलाइट्स के साथ रोटरी एयर-कंडीशनिंग कंट्रोल भी दिए गए हैं. इसके अलावा कॉमेट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, ड्राइव मोड और कई हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे.

एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर कंपनी के दावे के अनुसार 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं. कॉमेट ईवी में सिंगल मोटर लगाई है, जो कि 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम का पिक टार्क जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक कार को 3.3 kW चार्जर की मदद से आप घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें