Mercedes Maybach की पहली इलेक्ट्रिक SUV से उठा पर्दा, लुक, कंफर्ट और डिजाइन बना देगा दीवाना
Mercedes Maybach's First Electric SUV: बीते सोमवार को कंपनी ने Mercedes-Maybach की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाया है. बता दें कि 17 अप्रैल को शंघाई ऑटो शो में कंपनी ने Mercedes-Maybach EQS 680 को ग्लोबल पेश किया.
Mercedes Maybach's First Electric SUV: जर्मन की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी मर्सिडीज ने अपनी नई एसयूवी से पर्दा उठाया है. Mercedes Maybach की पहली इलेक्ट्रिक SUV बहुत जल्द ग्लोबली लॉन्च होने वाली है. हालांकि बीते सोमवार को कंपनी ने Mercedes-Maybach की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाया है. बता दें कि 17 अप्रैल को शंघाई ऑटो शो में कंपनी ने Mercedes-Maybach EQS 680 को ग्लोबल पेश किया. कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए एक वीडियो पोस्ट की है और इस वीडियो में इस नई और दमदार एसयूवी के लुक, डिजाइन और कंफर्ट को बताया है.
Mercedes-Maybach EQS 680 में मिलेंगी 2 मोटर्स
कंपनी ने गाड़ी के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा. ये कार 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स के जरिए दौड़ेगी. ये 2 इलेक्ट्रिक कार 650 हॉर्सपावर की मैक्सिमम पाव जनरेट करेगी और 950 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगी. बता दें कि Mercedes-Maybach EQS 680, Mercedes-Maybach EQS 580 SUV से ज्यादा पावरफुल होगी, क्योंकि ये एसयूवी 544 hp की मैक्सिमम पावर और 858 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
Mercedes-Maybach EQS 680 में ड्राइव मोड्स
इस गाड़ी में कंपनी कई ड्राइव मोड्स देने वाली है. इसमें ईको, स्पोर्ट, ऑफरोड और इंडीविजुअल ड्राइव मोड्स दिए जाएंगे. सिंगल चार्ज पर ये गाड़ी 600 किलोमीटर की मैक्सिमम रेंज देगी. कंपनी ने बताया कि इस गाड़ी में 22 किलोवाट का ऑनबोर्ड चार्जर दिया जाएगा, जो कि DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके आधे घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी.
Mercedes-Maybach EQS 680 का डिजाइन और लुक
डिजाइन की बात करें तो गाड़ी में आईकोनिक ब्लैक ग्रिल फ्रंट में 3D वर्टिकल के साथ दिए जाएंगे. क्रोम प्लेटेड ट्रिम स्ट्रिप्स होंगी. रियर में गाड़ी में LED लाइट्स स्ट्रिप्स दिए गई हैं, जो काफी एनिमेटेड हैं. पहले के मुकाबले इस गाड़ी में केबिन स्पेस ज्यादा दिया गया है. नई कार में सीट्स कुछ हद तक Maybach S-Class से मिलती जुलती है. इसमें मसाज फंक्शन और रेकलाइनर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें