10 नए अवतारों में नजर आएगी Mercedes-Benz, इसी साल लॉन्च होंगे मॉडल
Mercedes-Benz ने इस साल 10 से अधिक मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इस साल अपने पोर्टफोलियो को पूरी तरह नया बनाने की योजना बनाई है, जिसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ होगा.
लग्जरी क्लास की गाड़ी मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) भारत में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए जल्द ही 10 नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इन मॉडलों में हर वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है.
मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) की भारत में 2020 में 10 से अधिक गाड़ियों को पेश करने की योजना है. कंपनी का गाड़ियों पर जोर देने के साथ अपने पोर्टफोलियो को नया बनाने पर जोर होगा.
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक कार से लेकर सुपर स्पोर्ट्स कार तक और एसयूवी से लिमोसिन तक, सभी खंडों को पूरा करेगी. इस कदम से निश्चित रूप से इस साल एसयूवी को जोरदार बढ़ावा मिलेगा.
उन्होंने बताया कि कंपनी इस साल 10 से अधिक मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इस साल अपने पोर्टफोलियो को पूरी तरह नया बनाने की योजना बनाई है, जिसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ होगा.
कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक ‘ईक्यू’ ब्रांड की पेशकश की है और पूरी तरह इलेक्ट्रिक लक्जरी एसयूवी ‘ईक्यूसी’ को अगले महीने पेश करने की योजना है.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पेशकश के लिए कंपनी क्रमिक रूप से आगे बढ़ेगी और देखेगी कि भारत में इन गाड़ियों के लिए ग्राहकों की मांग, नियमन, बुनियादी ढांचा और वाणिज्यिक माहौल किस तरह विकसित हो रहा है.
GLC कूपे लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज ने पिछले महीने भारत में अपनी न्यू जीएलसी कूपे लॉन्च की थी. GLC कूपे के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 62.70 लाख (एक्स शोरूम) और डीजल वैरिएंट की कीमत 63.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई.
GLC कूपे कार में न्यू डायमंड पैटर्न ग्रिल, रिडिजाइन फ्रंट और रियर बंपर्स, न्यू एलईडी हेड और टेल लाइट्स और डिफरेंट डिजाइन वाले अलॉय व्हील लगाए गए हैं. कार के अंदर नया MBUX इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है.