जर्मन की लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz India) ने इंडियन मार्केट में नई कार लॉन्च कर दी है. कंपनी ने अबतक की सबसे लंबे व्हीलबेस वाली E-Class को लॉन्च कर दिया है. सेडान सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए इस कार को कंपनी ने इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. Mercedes LWB E-Class को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया. इसमें ग्राहकों को E200, E220d और E450 4MATIC का ऑप्शन मिलेगा. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78.5 लाख रुपए है. कार में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने E-Class की 6th Generation से पर्दा उठा दिया है. ये मॉडल भारत सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है. अबतक कंपनी ने इस मॉडल की 57000 यूनिट्स को बेच दिया है. कार में कटिंग एज टेक्नोलॉजी, लग्जिरियल इंटीरियर और जबरदस्त कंफर्ट दिया गया है. 

Mercedes LWB E-Class में दमदार फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार में कंपनी ने MBUX सुपरस्क्रीन दी है. इसके अलावा ड्राइवर्स की प्रीफ्रेरेंस के लिए पर्सनलाइज्ड AI-Driven रूटिन्स दिए गए हैं. ये उनके लिए तैयार किया गया है, जो बेस्ट की डिमांड करते हैं. इसके अलावा रियर केबिन में भी जबरदस्त कंफर्ट दिया गया है. कार में Burmester के 4डी 17 स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम मिलता है. 36 डिग्री तक सीट्स को रेक्लाइन कर सकते हो. कार में 8 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसमें पहली बार फ्रंट सेंटर बैग दिया गया है, इसके अलावा ड्राइवर नी बैग का भी सपोर्ट है. 

Mercedes LWB E-Class का व्हील बेस और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स

इस कार में पहले के मुकाबले बड़ा व्हीलबेस दिया गया है. इस कार में 3,094 mm लंबा व्हीलबेस मिलता है, जो इस सेडान कार को और लग्जरी बनाता है. कार में 2 और 3 लीटर के इंजन का ऑप्शन मिलता है. नीचे दिए गए फोटो में आप अलग-अलग वेरिएंट्स के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स की डीटेल्स ले सकते हैं. 

मर्सिडीज की नई कार की कीमत?

New LWB E 200 वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 78.5 लाख रुपए है. इस कार की डिलिवरी इस हफ्ते से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा New LWB E 220d की शुरुआती कीमत 81.5 लाख रुपए है, इस कार की डिलिवरी दिवाली से शुरू होगी और आखिर में New LWB E 450 4MATIC की कीमत 92.5 लाख रुपए है. 

Mercedes E-Class LWB की टॉप हेडलाइट्स

  • स्टार पैटर्न सरफेस के साथ रेडिएटर ग्रिल 
  • लार्ज ग्लास सरफेस के साथ MBUX सुपर स्क्रीन
  • न्यू इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर
  • न्यू सेल्फी और वीडियो कैमरा
  • रूटिन्स के साथ ऑटोमैटेड कंफर्ट फंक्शन
  • इंटिलेजेंट पैसेंजर स्क्रीन
  • एन्हान्सड सस्पेंशन
  • रिसोर्स कंसर्विंग मैटेरियल्स