लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सडीज बेंज इंडिया ने देश में अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों की कीमत में वृद्धि करने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से गाड़ियों की कीमत में 03 फीसदी तक की वृद्धि की जाएगी. गाड़ियों की कीमत में बढ़ोत्तरी अगस्त के पहले सप्ताह से लागू हो जाएगी.

 
मर्सडीज ने गाड़ियों के दाम बढ़ाए
मर्सडीज बेंज इंडिया ने हाल ही में ऑटोमोबाइल पाट्स पर बढ़ाई गई कस्टम ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों की कीमतो में वृद्धि की घोषणा की है. पुर्जों पर ड्यूटी बढ़ने के साथ ही इंधन और अतिरिक्त सेस लगाए जाने के चलते भी दामों में वृद्धि करनी पड़ी.
 
कस्टम ड्यूटी बढ़ने के चलते बढ़े दाम
कंपनी के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मार्टिन स्वेंक ने कहा कि कस्टम ड्यूटी बढ़ने के चलते कंपनी की लागत बढ़ गई थी. इसके चलते गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का काफी दबाव था. इसके बावजूद कंपनी ने सभी गाड़ियों की कीमत न बढ़ा कर कुछ चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ाई है.
 
कंपनी ग्राहकों के लिए लाई कई सुविधाएं

सीईओ के अनुसार कंपनी अपने ग्राहकों को और अधिक अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई काम कर रही है. इसी के तहत हाल ही में कंपनी की आरे से STAR Agility+, STAR Finance, STAR Lease, Corporate STAR Lease जैसी सेवाएं शुरू की हैं. ये सेवाएं गाड़ी की खरीद को और आसान बनाती हैं.