Mercedes AMG E53 Cabriolet: आज (6 जनवरी 2023) को लग्जरी कार प्रोड्यूसर कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) अपनी एक लग्जरी सेडान एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट (AMG E53 Cabriolet) को लॉन्च कर चुकी है. एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट भारत में सीबीयू (Completely Built Units) के रूप में आएगी. इस कार की कीमत भारत में 1.30 करोड़ से शुरू होगी. आइए जानते है क्या है Mercedes AMG E53 Cabriolet के फीचर्स.

कन्वर्टिबल है Mercedes AMG E53 Cabriolet

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मर्सिडीज-बेंज की कन्वर्टिबल ई-क्लास भारत में पहली बार 2010 में लॉन्च हुई थी. तब से कपंनी लगातार अपने AMG मॉडल्स को भारतीय बाजार में ला रही है. नई मर्सिडीज E53 AMG कैब्रियोलेट कंपनी के E53 AMG सेडान का टू डोर, 4-सीटर कन्वर्टिबल वर्जन है. इस नई सेडान में मिलने वाला नया फ्रंट-एंड स्प्लिटर (Front-End Spliter) के साथ सिग्नेचर ग्रिल (Signature Grill) इसे बहुत ही अच्छा लुक दे रहा है.

कैसा है Mercedes AMG E53 Cabriolet का इंजन?

नई एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट में एक  3.0-L टर्बोचार्ज्ड, 6-सिलेंडर (3.0-L Turbo Charged, 6-Cylinder Engine) इंजन है. यह इंजन 435 bhp की पावर और 520 Nm का टार्क आउटपुट (Torque Output) देगा. यह इंजन एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (Integrated Starter Generator) के साथ कंबाइंड है, जो 21hp/249Nm की एक्सट्रा आउटपुट (Extra Output) जेनरेट करता है. इंजन को 9-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (9-Speed Dual-Clutch Automatic transmission) के साथ जोड़ा गया है जो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम (All Wheel Drive System) पर काम करता है. इस कार में डायनामिक सेलेक्ट ड्राइविंग मोड (Dynamic Select Driving Mode) और AMG का राइड कंट्रोल+ एयर सस्पेंशन (Ride Control+Air Suspension) भी देखने को मिलेगा. कंपनी दावा कर रही है कि यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड मात्र 4.6 सेकंड में प्राप्त कर सकती है.

Mercedes AMG E53 Cabriolet के फीचर्स

कार के इंटीरियर में डैशबोर्ड का लेआउट और डिजाइन E53 सेडान जैसा है. इस कार में बर्मेस्टर साउंड सिस्टम (Burmester Sound System), 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. साथ ही फ्लैट-बॉटम AMG स्टीयरिंग व्हील, एंबिएंट लाइटिंग (Ambient Lighting), वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats), एम-बक्स-कनेक्टेड कार टेक और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स इस कार में मिलेंगे.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें