Mercedes-AMG SL55 Roadster Launched in India: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-AMG) ने अपनी बेहतरीन स्पोर्ट्स कार Mercedes-AMG SL55 Roadster को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपए है और इसकी शुरुआती कीमत है. ये कार 3.9 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को पकड़ लेती है. बता दें कि ये कार बीते साल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गई थी और अब ये कार CBU यानी कि Complete Build Utility के जरिए भारत में आई है. इसका मतलब ये कार पूरी तरह से बनी हुई भारत में इम्पोर्ट हुई है. ये कार 2 ट्रिम लेवल्स और 8 एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन्स के साथ लॉन्च हुई है. 

Mercedes-AMG SL55 Roadster में मिल रहे ये फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार के एक्सटीरियर हाइलाइट्स की बात करें तो इस कार में स्वेटबैक LED हैडलैम्प्स, पैनामेरिकाना ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक ORVMs, 20 इंच एलॉय व्हील्स, लाल और पीला कलर में ब्रेक कैलिपर्स, quad-tip exhausts, एडजस्टेबल स्पॉलइर और रैपअराउंड LED टेल लाइट्स दिए गए हैं. कार का सॉफ्ट टॉप 15 सेकंड्स में खुल जाएगा और कार के ब्लैक, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मिलेगी.

Mercedes-AMG SL55 Roadster का इंटीरियर

इंटीरियर सेगमेंट की बात करें तो इस कार में आपको AMG परफॉर्मेंस सीट्स मिलेंगी. कार्बन-फाइबर जैसा फिनिश मिलेगा. इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स कंसोल, 11.9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग और HUD भी मिलेगा. 

Mercedes-AMG SL55 Roadster में मिलेगा ये इंजन

SL55 AMG में कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें 8 एयरबैग्स, प्री सेफ सिस्टम, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, एक्टिव लेन-कीपिंग असिस्ट्स समेत कई तरह के सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने इस कार में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है. ये इंजन 473bhp और 700nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कार में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो 3.9 सेकंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ेगी और इसकी टॉप स्पीड 295 किमी प्रति घंटे की है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें