Mercedes AMG G63 Facelift Launched: जर्मन की लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मर्सिडीज़ बेंज (Mercedes-Benz India) ने Mercedes AMG G63 फेसलिफ्ट को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. G-Wagon के लवर्स और इस कार का सपना देखने वाले लोगों के लिए कंपनी ने इसका नया वेरिएंट पेश कर दिया है. कंपनी ने नई फेसलिफ्ट में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं. परफॉर्मेंस औऱ लग्जरी लेवल पर कंपनी ने कार को थोड़ा बदलाव किया है. ये कार अब पहले के मुकाबले और भी ज्यादा पावरफुल हो गई है और नई टेक्नोलॉजी के साथ इस कार को दिवाली से पहले इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. 

Mercedes AMG G63 में पावरट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार में 4 लीटर का V8 biturbo इंजन दिया गया है, ये कार 430 किलोवॉट की पावर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा 15 किलोवॉट का अतिरिक्त बूस्ट भी मिलता है. कार में Race Start फंक्शन बटन के साथ इस मॉडल को डेब्यू किया है. ये कार मात्र 4.3 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. कार की टॉप स्पीड 240 kmph है. 

Mercedes AMG G63 का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो इस कार के फ्रंट में AMG-specific बंपर दिया गया है. केबिन में MBUX infotainment सिस्टम मिलता है. G 63 का डिजाइन कंपनी की आइकॉनिक G-Class की हैरिटेज, स्ट्रेन्थ और एलिगेंस को दिखाता है. इसके अलावा कार में स्टेनलैस स्टील इन्सर्ट्स देखने को मिल जाते हैं. साथ में 22 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. 

इस टेक्नोलॉजी से लैस है Mercedes AMG G63 

कार में लेटेस्ट MBUX NTG7 इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. कार में 12.3 इंच का ड्राइवर और मल्टीमीडिया डिस्प्ले दिया गया है, जो टच कंट्रोल के साथ आता है. वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का भी सपोर्ट दिया है. ड्राइविंग की बात करें तो ये कार 4MATIC ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है. 

कार को ऑफ रोडिंग के लिहाज से तैयार किया गया है. इंटीरियर में Nappa leather upholstery मिलती है. इसके अलावा कार्बन फाइबर एसेन्ट्स, एम्बियेंट लाइटिंग सिस्टम भी मिलती है. 18 स्पीकर का सपोर्ट, जो 760 वॉट का आउटपुट जनरेट करते हैं. 

MANUFAKTUR–Extensive Customization की सुविधा

इसके जरिए कार को कस्टमाइज कराने की कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें ग्राहकों के पास स्पेयर व्हील की रिंग्स को दूसरे कलर में कराने का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा सीट ट्रिम्स, डेकोरेटिव स्टिचिंग्स समेत कई सारे ऑप्शन्स मिलेंगे. 

सेफ्टी में कितनी एडवांस है ये कार

सेफ्टी के लिहाज से इस कार में ADAS सिस्टम दिया गया है. इसमें एक्टिव ब्रेक असिस्ट्स, लेन कीपिंग असिस्ट्स, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम समेत कई सारे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा कार में नॉइस और वाइब्रेशन कंट्रोल भी मिलेगा. कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.60 करोड़ रुपए है.