इस साल रिटेल सेल की परफॉर्मेंस रही दमदार, 10% ज्यादा बिके टू-व्हीलर, पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स
May Auto Sales in India: मई 2023 में 20,19,414 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मई 2022 में 18,33,421 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस तरह ऑटोमोबाइल रिटेल सेल्स में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
May Auto Sales in India: मई का महीना ऑटो सेक्टर के लिए बढ़िया रिस्पॉन्स लेकर आया है. ऑटोमोबाइल रिटेल सेल्स में मई महीने में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. बता दें कि पैसेंजर व्हीकल्स, टू-व्हीलर्स, ट्रैक्टर्स समेत अलग-अलग सेगमेंट में बढ़िया ग्रोथ देखने को मिली है. मई 2023 में 20,19,414 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मई 2022 में 18,33,421 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस तरह ऑटोमोबाइल रिटेल सेल्स में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. बीते साल के मुकाबले इस साल 10 फीसदी ज्यादा व्हीकल्स बिके हैं. सबसे ज्यादा बिक्री 3-वहीलर्स सेगमेंट में हुई है.
पैसेंजर व्हीकल में भी दर्ज हुई तेजी
ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन फेडरेशन (FADA) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पैसेंजर व्हीकल सेल्स में 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. मई 2022 में 2,98,873 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई और मई 2022 में 2,86,523 यूनिट्स को बेचा गया था. बता दें कि साल दर साल पैसेंजर व्हीकल सेल्स में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें: आ गई वो घड़ी जब खत्म होगा Maruti Jimny का इंतजार, बुकिंग करने वालों को आज पता चलेगी कीमत
व्हीकल्स की उपलब्धता में सुधार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FADA के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि व्हीकल्स की उपलब्धता में सुधार की वजह से इस बार सेल्स के आंकड़ें अच्छे देखने को मिले हैं. इसके अलावा नए-नए लॉन्च की वजह से भी सेक्टर में एक पॉजिटिव मूमेंटम देखने को मिला है.
इसके अलावा टू-व्हीलर रिटेल सेल्स में 9 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. मई 2022 में अलग-अलग ऑटो सेक्टर कंपनियों ने कुल मिलाकर 13,65,924 यूनिट्स को बेचा था और मई 2023 में कंपनियों ने कुल मिलाकर 14,93,234 यूनिट्स को बेचा. सिंघानिया ने बताया कि सीजनल फैक्टर की वजह से टू-व्हीकल सेल्स में इजाफा देखने को मिला.
कमर्शियल व्हीकल्स की कैसी रही चाल?
कमर्शियल व्हीकल की रिटेल सेल्स की बात करें तो यहां 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. कंपनियों ने मई 2022 में 71,964 यूनिट्स को बेचा था जबकि मई 2023 में 77,135 यूनिट्स को बेचा गया. इस तरह टू-व्हीलर्स सेगमेंट में 7 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी.
3-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो यहां करीब 79 फीसदी की तेजी देखने को मिली. ऑटो मेकिंग कंपनियों ने मई 2022 में 44,482 यूनिट्स को बेचा था, जबकि मई 2023 में कंपनी ने 79,433 यूनिट्स को बेचा. इसके अलावा ट्रैक्टर की सेल्स में भी 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली. मई 2022 में 64,528 यूनिट्स को बेचा गया था जबकि मई 2023 में 70,739 यूनिट्स बेची गई हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:08 PM IST