2019 में बाजार से कई पॉपुलर कारें आउट हो जाएंगी. इसकी बड़ी वजह नए रोड सेफ्टी नॉर्म्‍स हैं, जो 1 अप्रैल से प्रभावी हो गए हैं. इससे मारुति (Maruti), टाटा (Tata), महिंद्रा (Mahindra), फिएट अपनी कई कारों का निर्माण रोक रही है. क्‍योंकि ये नए सेफ्टी नॉर्म्‍स के अनुपालन में खरी नहीं उतर रही हैं. नए सेफ्टी नॉर्म्‍स में ABS शामिल है. आइए जानते हैं इन कारों के बंद होने से बाजार पर क्‍या असर पड़ेगा:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स ये 3 मॉडल बंद करेगी

टाटा मोटर्स नैनो, सूमो और सफारी को बंद कर रही है, क्‍योंकि यह नए सेफ्टी नॉर्म्‍स के अनुरूप नहीं हैं. हालांकि ये मॉडल ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं. इनके बंद होने से ग्राहक इन्‍हें मिस करेंगे.

महिंद्रा दो मॉडल बंद करेगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा Xylo और NuvoSport अब Quanto को बंद करेगी. साथ ही वेरिटो और e2O को भी डिस्‍कांटिन्‍यू किया जा सकता है. रशलेन की खबर के मुताबिक ये सभी मॉडल नए सेफ्टी नॉर्म्‍स के अनुरूप नहीं हैं.

मारुति वैन और जिप्‍सी भी बंद होगी

मारुति सुजुकी वैन (Omni) और जिप्‍सी को बंद करेगी. साथ ही मौजूदा जनरेशन Alto भी बंद होगी. लेकिन कंपनी कई नए मॉडल लॉन्‍च कर सकती है. इनमें जिप्‍सी की जगह Jimny और वैन के स्‍थान पर Eeco लेगी.

ह्युंदई Eon को बंद करेगी

Hyundai ने हाल में अपनी पॉपुलर कार सैंट्रो को लॉन्‍च किया था. लेकिन वह Eon को बंद करने पर विचार कर रही है. हालांकि कंपनी इस मॉडल को दूसरे रूप में पेश कर सकती है.

होंडा ब्रायो को डिस्‍कांटिन्‍यू करेगी

होंडा Brio को भी नए सेफ्टी नॉर्म्‍स के कारण बंद करने पर विचार कर रही है. हालांकि यह मॉडल भी बाजार में काफी लोकप्रिय रहा है.