Maruti ने लगाई लॉन्चिंग की हैट्रिक, अपनी सबसे छोटी कार को बनाया और खूबसूरत
Written By: अंकिता वर्मा
Fri, Feb 07, 2020 04:39 PM IST
देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) में Coupe स्टाइल इलेक्ट्रिक कार का मॉडल फ्यूचरो-ई (Futuro E, #FuturoE), BS-VI विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) के बाद अब इग्निस (Ignis) को नए अवतार में पेश किया है.
1/6
अपडेटेड लुक्स
2/6
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन
कार में Spresso जैसी नया ग्रिल है. साथ ही नए डिजाइन में फ्रंट और रीयर बंपर अलग हैं. हालांकि साइड लुक पहले की ही तरह ही है. Ignis में BS-VI एमिशन नॉर्म्स वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है. इसका माइलेज भी पहले वाली से बेहतर है. बाजार में आ रही इग्निस 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT विकल्प के साथ उपलब्ध है. मारुति इग्निस की टक्कर फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी जैसी कारों से है.
TRENDING NOW
3/6
नई Ignis
4/6
BS-VI 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन
5/6
फ्यूचरो-ई
ऑटो एक्सपो के पहले दिन मारुति ने फ्यूचरो-ई (Futuro E, #FuturoE) को पेश किया था. कार में फ्यूचरिस्टिक स्टेयरिंग के आगे डिस्प्ले है, जिसमें ड्राइवर और इंटीरियर के लिए कंट्रोल पैनल हैं. इस कूप-स्टाइल एसयूवी में Ambient लाइटिंग भी मिलेगी. कॉन्सेप्ट कार को 4-सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस कॉन्सेप्ट SUV की टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी SUV से होगी.
6/6