Alto के बाद धूम मचाने आ रही है Maruti की एक और कार, जानिए फीचर्स-कीमत
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) अपने ग्राहकों को एक और तोहफा देने की तैयारी कर रही है. कंपनी के मुताबिक वह फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में Coupe स्टाइल इलेक्ट्रिक कार का मॉडल पेश करेगी.
फ्यूचरो-ई (Futuro E) को युवाओं की पसंद को देखते हुए भारत में डिजाइन किया गया है. (Zee Biz)
फ्यूचरो-ई (Futuro E) को युवाओं की पसंद को देखते हुए भारत में डिजाइन किया गया है. (Zee Biz)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) अपने ग्राहकों को एक और तोहफा देने की तैयारी कर रही है. कंपनी के मुताबिक वह फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में Coupe स्टाइल इलेक्ट्रिक कार का मॉडल पेश करेगी. कंपनी ने बयान में कहा कि फ्यूचरो-ई (Futuro E) को युवाओं की पसंद को देखते हुए भारत में डिजाइन किया गया है.
कंपनी के मुताबिक फ्यूचरो-ई यूटिलिटी वाहन वर्ग डिजाइन के लिहाज से एक नई इबारत लिखेगी. मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Engineering) सीवी रमन के मुताबिक यह भविष्य में वाहनों के डिजाइन की झलक पेश करेगी. साथ ही Futuro E कॉन्सेप्ट भारतीय ऑटो बाजार में Maruti के एक्सपर्टाइज को दिखाता है.
आपको बता दें कि Maruti suzuki WagonR का भी इलेक्ट्रिक वैरिएंट पेश करने वाली है. इस कार की फिलवक्त टेस्टिंग हो रही है. कंपनी इसे ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है. यही नहीं Hyundai, Tata Motors, Mahindra & Mahindra समेत तमाम ऑटो कंपनियां भी नए इलेक्ट्रिक मॉडल पेश कर सकती हैं. मारुति ने करीब 50 Wagon R इलेक्ट्रिक कारों की टेस्टिंग की है. यह टेस्टिंग अलग-अलग मौसम में चल रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Wayanad Result Live Updates: राहुल गांधी की सीट बचा पाएंगी बहन प्रियंका? यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
कब होगी लॉन्च
इलेक्ट्रिक WagonR को इस साल की पहली छमाही में लॉन्च हो सकती है. इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. कंपनी इसे ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है. कंपनी इसकी बिक्री नेक्सा (NEXA) डीलरशिप के जरिये करेगी.
क्या हैं फीचर्स
इलेक्ट्रिक WagonR में फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड पैकेज के साथ होगा. एक घंटे की फास्ट चार्जिंग में कार की बैटरी करीब 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी. इसका माइलेज 200 किलोमीटर से ऊपर रहेगा. यानि एक बार की चार्जिंग में कार 200 किमी चलेगी.
क्या होगी कीमत
कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि यह 10 लाख रुपए के आसपास हो सकती है.
Mahindra eKUV100
उधर, Mahindra भी अपनी eKUV100 को लॉन्च करने की तैयारी में है. M&M के MD पवन गोयनका के मुताबिक भारत मे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का अब समय आ चुका है. क्योंकि राज्य सरकारों ने EV पालिसी भी बना ली है और काफी प्रोडक्ट आने वाले हैं. उनके मुताबिक कंपनी इस साल कई इलेक्ट्रिक वाहन उतारेगी. इसमें Mahindra eKUV100 का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इसे 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.
08:42 PM IST