Maruti की नई MPV XL6 लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ...
Maruti XL6 कंपनी की 7 सीटर एमपीवी अर्टिगा पर बेस्ड है. हालांकि, इसकी स्टाइलिंग अर्टिगा के मुकाबले काफी अलग रखी गई है. मारुति पहले ही XL6 का स्केच जारी कर चुकी है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई MPV XL6 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. मारुति की ये कार 6 सीटर प्रीमियम MPV (मल्टी परपज व्हीकल) है. Maruti XL6 कंपनी की 7 सीटर एमपीवी अर्टिगा पर बेस्ड है. हालांकि, इसकी स्टाइलिंग अर्टिगा के मुकाबले काफी अलग रखी गई है. XL6 को मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा.
डिजाइनिंग में शानदार है मारुति की नई MPV
XL6 में अर्टिगा के मुकाबले काफी बदलाव किए गए हैं. इसमें नई एलईडी हेडलाइट्स, नए शेप का बोनट और नई डिजाइन दी गई है. फ्रंट में बड़ी ग्रिल दी गई है. बड़ी ग्रिल और प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ नया बंपर फ्रंट लुक को और दमदार बनाता है. ग्रिल के बीच में लंबी क्रोम पट्टी है, जो हेडलाइट यूनिट में दिए गए एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) में मिलती है. एक्सएल6 में रूफ रेल्स भी दिए गए हैं.
कैसे हैं फीचर्स
मारुति XL6 का कैबिन ब्लैक कलर में है, इसमें 3 लाइन में 6 सीटें मिलेंगी. 6 सीट वाली इस कार में दो कैप्टन सीट होंगी. दूसरी लाइन में आर्मरेस्ट के साथ दो कैप्टन सीट दी गई हैं. कार में नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर वॉशर/वाइपर जैसे फीचर्स हैं. टॉप वेरियंट में रिवर्स कैमरा, लेदर सीट्स और क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी.
कैसा है इंजन होगा
मारुति XL6 में BSVI 1.5 लीटर K15 यूनिट का स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा. इंजन 103 bhp की पावर जेनरेट करता है और 138 nm की टॉर्क जेनरेट करता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. अर्टिगा के मुकाबले कार के केबिन में प्रीमियन टच होगा .
कितनी होगी कीमत
मारुति की XL6 की शुरुआती कीमत 9.8 लाख रखी गई है. अभी मारुति अर्टिगा की कीमत 7.54 लाख से 11. 20 लाख रुपए के बीच है. वहीं, डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली एस-क्रॉस की कीमत 8.85 लाख से 11.48 लाख के बीच है. ऐसे में कंपनी नई MPV की कीमत भी इसके आसपास ही रखी गई है.