मारुति अपनी नई मल्टी परपज व्हीकल (MPV) अर्टिगा (Maruti Ertiga) को आज यानी 21 नवंबर को लॉन्च कर रही है. कंपनी 11 हजार में कार की बुकिंग कर रही है. कार में 1.3 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का वेरिएंट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि दोनों ही वेरिएंट में पहले से ज्‍यादा माइलेज मिलेगा. कार में स्‍मार्ट हाइब्रिड व्‍हीकल तकनीक (SHVS) दी गई है. पेट्रोल वर्जन में अर्टिगा पहली बार SHVS तकनीक में आ रही है. कार में ड्युल बैटरी सिस्‍टम दिया गया है. ऐसा ही सिस्टम न्यू सियाज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

में दिया गया था.

बेस मॉडल की कीमत 6.66 लाख होने की

कंपनी ने न्यू अर्टिगा के पहले बैच को अपने डीलर्स के पास भेज दिया है. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार दिल्ली में इसके बेस मॉडल का एक्स शोरूम प्राइज 6.66 लाख रुपये होने की उम्‍मीद है. पुरानी अर्टिगा के मुकाबले नई का वजन 20 किलो तक कम है, इससे कार के माइलेज में सुधार आने की उम्मीद है. एक वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार पेट्रोल अर्टिगा का माइलेज मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में क्रमश: 19.34 किमी प्रति लीटर और 18.69 किमी प्रति लीटर होगा. अर्टिगा डीजल 25.47 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगी.

ऐसे कराएं नई अर्टिगा की बुकिंग

गाड़ीवाड़ी की खबर के अनुसार कंपनी ने इंडोनेशि‍या इंटरनेशनल मोटर शो 2018 (IIMS 2018) में इसे सबसे पहले पेश किया था. पुरानी अर्टिगा के मुकाबले नई MPV का लुक दमदार है. यह टोयोटा की नई इनोवा क्रिस्‍टा (Innova Crysta) से मिलता-जुलता है. कंपनी इसे Honda BR-V और Marazzo के मुकाबले लॉन्‍च कर रही है. कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. ग्रा‍हक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलर के जरिए बुक करा सकते हैं.

इस गाड़ी का इंजन है पावरफुल

कार की लाइसेंस प्‍लेट में क्रोम का इस्तेमाल कि‍या गया है. रीयर बंपर के डि‍जाइन में भी बदलाव किया गया है. नई कार में 1.5 लीटर का K15B, DOHC, VVT पेट्रोल इंजन है. इस इंजन की 104 एचपी पावर है और यह 138 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमि‍शन के साथ आती है. अभी इंडिया में चल रही अर्टिगा में 1.4 लीटर का इंजन है.

पहले से बड़ी है अर्टिगा

पहली बार नई अर्टिगा को कंपनी ने इंडोनेशि‍या इंटरनेशनल मोटर शो 2018 (IIMS 2018) में पेश किया था. पुरानी अर्टिगा के मुकाबले नई MPV का काफी दमदार लुक है. अगर आप भी कार की बुकिंग कराना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. नई अर्टिगा का साइज भी पुरानी कार के मुकाबले बढ़ाया गया है और इसका इंजन भी पहले से ज्‍यादा पावरफुल है.

गाड़ी के पहिए भी काफी ऊंचे हैं

उम्मीद की जा रही है नई अर्टिगा इनोवा की तरह ज्यादा आरामदायक साबित होगी. जानकारों का मानना है कि नई अर्टिगा को कंपनी ने इनोवा के बेस पर ही तैयार किया है. कार के फ्रंट बंपर पर सी-शेप वाले फॉग लैम्‍प दि‍ए गए हैं. नया बोनट उठाव के साथ पहले से ज्यादा पावरफुल दिख रहा है. इसका रियर में टेल लाइट एल-शेप में दी गई है, इसमें एलईडी लाइट है. नई अर्टिगा, पुरानी वाली कार से करीब 90mm लंबी, 40mm चौड़ी और 5mm ऊंची है. इसका व्हील बेस 2740mm है.