देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की वैसे तो हर कार ने एक अलग पहचान कायम की है. इस कड़ी में अगर Swift की बात करें तो यह कार आज भी लोगों में उतनी ही चहेती बनी हुई है, जितना कि 15 साल पहले थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में Swift को साल 2005 में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर आज तक यह कार लगातार कामयाबी के सोपान चढ़ रही है. Maruti Swift के सफर को 15 साल पूरे हो चुके हैं. इन 15 सालों में Swift के तीन जनरेशन मॉडल आ चुके हैं. 

डेढ़ दशक लंबे सफर के बाद भी Maruti Swift अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है.

तीसरी जनरेशन वाली Maruti Suzuki Swift का मॉडल बोल्ड और स्टाइलिश लुक वाला है. स्वेप्टबैक LED हेडलैंप, मजबूत फ्रंट ग्रिल और गाड़ी का लुभावना इंटरीयिर इस मॉडल को और आकर्षक बनाता है.

मार्केट में हिस्सेदारी की बात करें तो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Swift ने बीते साल 30 परसेंट बाजार पर कब्जा किया हुआ था.

Maruti Suzuki India लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स), शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक, Swift ब्रांड मारुति का ऐसा मॉडल है जिसने हैचबैक सेगमेंट में नया मुकाम हासिल किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Swift देश को यूथ को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है. स्विफ्ट की अब तक 22 लाख से ज्यादा कार बिक चुकी हैं. और बिक्री अभी भी जारी है. 

स्विफ्ट की कामयाबी का आलम यह है कि इसकी हर जनरेशन ने ऑटो इंडस्ट्री के प्रतिष्टित पुरस्कार ICOTY अवॉर्ड हासिल किया है. Premium Hatchback सेगमेंट में यह कार पिछले 14 सालों से टॉप पर रही है.