मारुति की ‘New Age Baleno' का इंतजार खत्म, मात्र 11 हजार रुपए में करें बुक, जानिए डिटेल्स
Maruti Suzuki New Age baleno Car booking Opens: मोस्ट अवेटेड न्यू ऐज बलेने (New Age Baleno) कार की बुकिंग शुरू हो गई है. ग्राहक इस हैचबैक कार की बुकिंग 11 हजार रुपए में कर सकते हैं.
Maruti Suzuki New Age baleno Car booking Opens: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी मोस्ट अवेटेड न्यू ऐज बलेनो (New Age Baleno) कार की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक इस एडवांस प्रीमियम हैचबैक कार की बुकिंग 11 हजार रुपए में कर सकते हैं. देश की सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी ने बताया कि वो अपकमिंग हैचबैक कार के प्री-ऑर्डर एक्सेप्ट कर रही है. हालांकि नई बलेनो कब लॉन्च होगी कंपनी ने फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द पेश कर सकती है, क्योंकि कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है.
बता दें इस बात की जानकारी मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने दी है. उन्होंने कहा, 'बलेने ब्रांड ने भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार (Hatchback Car) को नए सिरे से पेश किया है. बलेनो कार अब तक 1 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों की पसंद बन चुका है, जिससे प्रीमियम हैचबैस सेगमेंट में उछाल देखने को मिला है. यही वजह है कि देश में ये कार 5 बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस तरह ड्राइवर को सामने के शीशे पर दिखेगा स्पीडोमीटर
उन्होंने आगे कहा कि, 'देश में बलेनो के यंग कस्टमर्स को देखते हुए न्यू ऐज बलेनो में तकनीकि तौर पर बेहतरीन फीचर्स जोड़े गए हैं. न्यू ऐज बलेनो में ग्राहकों को कटिंग टेक ऐज, आउटस्टेंडिंग परफॉर्मेंस और कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे.'
नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी
नई बलेनो में डिजाइन के अलावा ग्राहकों को नए फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी मिलने वाली है. इस कार में होने वाले बड़े बदलावों के साथ बलेनो हुंडई i20 के मुकाबले काफी आगे बढ़ जाएगी. ये कार मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रमियम हैचबैक है और नए मॉडल के साथ इस बिक्री में बड़ा इजाफा हो सकता है.
कंपनी ने फिलहाल अपकमिंग Maruti Suzuki कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन नई बलेनो को फर्स्ट-इन-सेगमेंट में ही डिस्प्ले किया जाएगा. ग्राहकों को इमर्सिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने इसमें हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) जोड़ा है. बलेनो में रिवाइज्ड LED फॉग लाइट, एयर डैम और एक रीमास्टर्ड फ्रंट बंपर भी मिलेगा.
05:45 PM IST