Maruti के इस प्लांट में प्रोडक्शन का आंकड़ा 30 लाख यूनिट्स के पार; अगले साल से बनेंगे EV
Maruti Suzuki Motor Latest Update: Maruti Suzuki Motor की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) ने फरवरी 2017 में परिचालन शुरू करने के बाद से करीब 6 साल 11 महीने में यह उपलब्धि हासिल की.
![Maruti के इस प्लांट में प्रोडक्शन का आंकड़ा 30 लाख यूनिट्स के पार; अगले साल से बनेंगे EV](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/12/06/163176-maruti.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Maruti Suzuki Motor Latest Update: मारुति सुजुकी ने प्रोडक्शन के मोर्चे पर एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की गुजरात स्थित इकाई ने 30 लाख संचयी उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है. Maruti Suzuki Motor की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) ने फरवरी 2017 में परिचालन शुरू करने के बाद से करीब 6 साल 11 महीने में यह उपलब्धि हासिल की. बता दें कि हर साल एसएमजी 7.5 लाख यूनिट्स को प्रोडक्शन करती है. संयंत्र में निर्मित वाहन घरेलू व निर्यात दोनों बाजारों में बेचे जाते हैं. एमएसआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने कहा कि सुजुकी मोटर गुजरात के अधिग्रहण के साथ हम अपने उत्पादन लचीलेपन को और बढ़ा रहे हैं.
गुजरात प्लांट में होगा EV का उत्पादन
हमारे बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन भी गुजरात संयंत्र में किया जाएगा. इसके वित्त वर्ष 2024-25 में शुरू होने की उम्मीद है. वर्तमान में इस सुविधा में Swift, Baleno, Dzire, Fronx समेत कुछ और पॉपुलर मॉडल तैयार किए जाते हैं.
प्लांट में बने 50% वाहनों का हुआ निर्यात
ताकेउची ने कहा कि 2022-23 में एसएमजी में निर्मित करीब 50 प्रतिशत वाहन वैश्विक बाजारों में निर्यात किए गए. एमएसआई के निदेशक मंडल ने हाल ही में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) जापान से एसएमजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी. एसएमजी पहले एसएमसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी थी. अब यह मारुति सुजुकी के स्वामित्व में है.
1 जनवरी से बढ़ जाएंगे मारुति के दाम
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने बताया कि अगले साल यानी कि जनवरी महीने से मारुति की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. हालांकि कंपनी की ओर से ये नहीं बताया गया है कि कार के दाम में कितनी बढ़ोतरी होगी. कंपनी का कहना है कि अलग-अलग मॉडल के हिसाब से दाम में बढ़ोतरी की जाएगी. कंपनी ने अपने मॉडल और दाम बढ़ाने के पीछे कई सारे कारण बताए हैं. कंपनी ने बताया है कि महंगाई की वजह से आए प्रेशर और कमोडिटी के भाव में तेजी की वजह से कंपनी की ओर से दाम बढ़ाने का फैसला लिया जा रहा है.
04:04 PM IST