Maruti ने लॉन्च किया इस पॉपुलर कार का नया एडिशन, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
कंपनी की छोटी कार में ये कार सबसे ज्यादा पॉपुलर है और अब कंपनी ने इसका लेटेस्ट एडिशन लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए है. ये कार नए इनोवेशन के साथ पेश हुई है.
देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर और डिमांड कार Ignis मॉडल का नया एडिशन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. युवाओं और खरीदारी के लिए तत्पर बायर्स के लिए खासतौर पर इस एडिशन को लॉन्च किया गया है. बता दें कि कंपनी की छोटी कार में ये कार सबसे ज्यादा पॉपुलर है और अब कंपनी ने इसका लेटेस्ट एडिशन लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए है. ये कार नए इनोवेशन के साथ पेश हुई है और कस्टमर के बदलते टेस्ट और प्रीफ्रेंस को केटर करती है.
कार में किए गए कुछ कॉस्मैटिक बदलाव
कंपनी ने जानकारी दी है कि Ignis Radiance Edition में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने कार में एक्सटीरियर डिजाइन दिया गया है, जो प्रीमियम इंटीरियर के साथ बहुत सुंदर लगता है और इसमें आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी भी मिलती है. ऐसा करके कंपनी ने इस कार को सेगमेंट में और बेहतरीन कर दिया है.
2017 में हुई थी लॉन्च
कंपनी ने बताया कि इस कार को साल 2017 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अबतक ये कार काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. लोगों के बीच इस कार की काफी डिमांड रही है, वो बात अलग है कि अब के समय में लोग मिनी या माइक्रो एसयूवी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और इस तरह की छोटी कार कम खरीद रहे हैं.
मिलेगी ये टेक्नोलॉजी
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
ब्रांड इग्निश में न्यू जेन रिजिट प्लेटफॉर्म दिया गया है, जो टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (TECT) के साथ आता है. ये प्रोटेक्शन को ध्यान में रखते हुए दिया गया है. कंपनी ने इस कार की कीमत 6 लाख रुपए से भी कम रखी है लेकिन ऑन रोड प्राइस आते-आते ये कार 6 लाख या उससे ज्यादा की हो सकती है.
01:39 PM IST