Maruti Suzuki BALENO facelift launch: मारुति सुजुकी (Maruti suzuki) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो की New BALENO फेसलिफ्ट मॉडल (2022 Maruti suzuki Baleno) को बुधवार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 6.35 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है. कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये है. मारुति ने कार इस को पूरी तरह से अपग्रेड कर दिया है. कार का लुक और फीचर्स नए अंदाज में है. कार की बुकिंग 11 हजार रुपये में पहले से ही ओपन है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार की एक्सशोरूम कीमत कर लीजिए नोट

कार का इंजन

नई बलेनो में 1.2 litre Advanced K series Dual JET, Dual VVT इंजन लगा है. कंपनी का कहना है कि यह इंजन फ्यूल इकोनॉमी में अपने सेगमेंट में बेस्ट है.

कार में मिलेंगे शानदार फीचर्स

  • कार के डैशबोर्ड के ऊपर लगा हेड अप डिस्प्ले बेहद खास है. यह आपको ड्राइव करते समय सामने सूचनाएं देगा. आपको नीचे देखने की जरूरत नहीं होगी
  • कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा लगा है जिससे कार पार्किंग में सुविधा होगी
  • नई फेसलिफ्ट बलेनो में 20 प्लस सेफ्टी फीचर हैं, इसमें 6 एयरबैग लगे हैं.
  • 9 इंच एचडी इन्फोटेन्मेंट डिस्प्ले लगा है
  • कार का ग्रिल और रीयरलैम्प नए लुक के साथ है
  • कार में सिग्नेचर लैम्प और नया एलॉय व्हील है
  • कार में रीयर AC वेंट्स लगा है
  • स्लाइडिंग सेंटर आर्मरेस्ट और फास्ट चार्चिंग सिस्टम (A और C टाइप) लगा है
  • कार में हिल होल्ड असिस्ट फीचर मौजूद है
  • कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा लगा है जिससे कार पार्किंग में सुविधा होगी

सब्सक्रिप्शन पर भी कार उपलब्ध

मारुति सुजुकी ने नई बलेनो (Maruti Suzuki BALENO facelift) को सब्सक्रिप्शन पर भी उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. इसके लिए कस्टमर 13,999 रुपये की शुरुआती फीस पर ले सकते हैं. इसमें कार की कीमत, रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस शामिल हैं.

 

कार चार वेरिएंट और पांच कलर में पेश

मारुति सुजुकी ने नई फेसलिफ्ट बलेनो को चार वेरिएंट- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में पेश किया है. इसके अलावा कार को पांच रंगों- नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंडर ग्रे और ऑपुलेंट रेड में लॉन्च किया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारत में बिकने वाली टॉप-5 कार में शामिल 

कंपनी ने कहा कि बलेनो कार ने कंपनी को आगे बढ़ने में जबरदस्त भूमिका निभाई है. यह लॉन्च से लेकर अबतक भारत में बिकने वाली टॉप-5 कार में शामिल रही है. छह साल में बलेनो की 10 लाख यूनिट की बिक्री हुई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के पहले 10 महीनों में घरेलू बिक्री 24 लाख यूनिट रही, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में इतने ही समय में कुल घरेलू बिक्री 20 लाख यूनिट थी.