देश की सबसे बड़ी ऑटो मेकर ने दिया बड़ा अपडेट, छोटे शहरों में जोड़ेगी 100 Nexa शोरूम
MSI: कंपनी का का लक्ष्य देशभर के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाना है.
MSI: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की योजना चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अपनी ‘नेक्सा’ (Nexa) के बिक्री नेटवर्क को बढ़ाकर लगभग 650 आउटलेट तक करने की है. कंपनी का का लक्ष्य देशभर के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाना है. 23 अगस्त को शेयर 12302.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
Nexa के 150 नए शोरूम खोलने का प्लान
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी का लक्ष्य देशभर में नेक्सा (Nexa) के लगभग 150 नए शोरूम खोलने का है, जिसमें लगभग 100 छोटे शहरों में होंगे. मारुति ने नेक्सा (Nexa) का 500वां शोरूम बेंगलुरु में खोला. कंपनी के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने कहा, हमने नेक्सा बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने के लिए एक बहुत ही आक्रामक योजना बनाई है. अब हम दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में जाने की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Ecos Mobility IPO: 28 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹318-334 प्रति शेयर फिक्स, जानिए जरूरी डीटेल्स
Nexa के जरिए इन मॉडल्स की बिक्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मारुति इग्निस, बलेनो, फ्रॉन्क्स, सियाज, जिम्नी, एक्सएल6, ग्रांड विटारा और इनविक्टो को नेक्सा चैनल के माध्यम से बेचती है. ब्रेजा, डिजायर, स्विफ्ट और अर्टिगा जैसे अन्य मॉडल की बिक्री इसके एरीना आउटलेट्स के माध्यम से की जाती है.
बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया ने अगस्त 2015 में अपनी नेक्सा शोरूम लाइन शुरू की थी. इस साल 31 मार्च तक कार निर्माता के पास 381 नेक्सा आउटलेट, 495 वाणिज्यिक आउटलेट और 2,987 एरिना आउटलेट थे.
10:35 AM IST