आपके पास मारुति की ये गाड़ियां हैं तो जल्द ही करें डीलर से संपर्क, कंपनी की ओर बदले जा रहे ये पुर्जे
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक विशेष सर्विस कैंपेन लांच किया है. इस अभियान के दौरान कंपनी अपनी सियाज डीजल गाड़ियों के जेटा व अल्फा वेरिऐंट में स्पीडोमीटर असेम्बली को बदल रही है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक विशेष सर्विस कैंपेन लांच किया है. ऑनलाइन साइट मनी कंट्रोल डॉट कॉम की एक खबर के अनुसार कंपनी इस अभियान के दौरान अपनी सियाज डीजल गाड़ियों के अल्फा और जेटा वेरिऐंट में स्पीडोमीटर असेम्बली को बदल रही है. कंपनी के अनुसार इस कैम्पेन को रीकॉल नहीं कहा जा सकता क्योंकि गाड़ी में ऐसी कोई तकनीकी खामी नहीं है जिससे सुरक्षा को ले कर कोई समस्या हो.
पूरी दुनिया में चलते हैं सर्विस कैम्पेन
गौरतलब है कि ऑटोमोबाइल कंपनियों पूरी दुनिया में इस तरह के सर्विस कैम्पेन चलाती हैं. इस अभियान के तहत गाड़ियों में बाद में पकड़ में आने वाली छोटी मोटी कमियों को दूर किया जाता है. इन कमियों को दूर किए जाने से ग्राहकों के लिए गाड़ी और आरामदायक हो जाती है.
880 गाड़ियों में होने हैं बदलाव
कंपनी की ओर से सियाज डीजल की जेटा और अल्फा वेरिऐंट की लगभग 880 गाड़ियों में ये बदलाव किए जाने हैं. इन गाड़ियों का उत्पादन 1 अगस्त 2018 से 21 सितम्बर 2018 के बीच हुआ था. इन गाड़ियों के मालिकों को इस अभियान के बारे में पिछले महीने ही बताया गया है. गाड़ी के स्पीडोमीटर को बदलने का काम कंपनी मुफ्त में कर रही है.