त्योहार का मजा दोगुना! पॉपुलर हैचबैक Baleno का नया एडिशन लॉन्च, मिल रहे हैं बड़ी कार वाले सारे फीचर्स
ये नया एडिशन कार के चारों वेरिएंट्स में मिलेगा. कंपनी ने ये भी ऐलान किया है कि इस कार के ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट्स में भी इस कार का नया एडिशन मिलेगा. कार के केबिन कंफर्ट और स्टाइलिश डिजाइन के चलते इस कार को और अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.
देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. बेस्ट सेलिंग कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पॉपुलर हैचबैक Baleno का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Maruti Baleno का Regal Edition इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. ये नया एडिशन कार के चारों वेरिएंट्स में मिलेगा. कंपनी ने ये भी ऐलान किया है कि इस कार के ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट्स में भी इस कार का नया एडिशन मिलेगा. कार के केबिन कंफर्ट और स्टाइलिश डिजाइन के चलते इस कार को और अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. Baleno Regal एडिशन में कॉम्पिलिमेंट्री किट मिलेगी, जिसमें कई सारे फीचर्स को जोड़ा गया है. अब ग्राहकों को बेलिनो में एडवांस टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिससे लोगों को प्रीमियम हैचबैक का फील मिलेगा.
15 लाख लोगों की पसंद है Baleno
कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने इस मौके पर कहा कि ग्राहकों के लिए ये फेस्टिव सीजन और खास बनाने के लिए हमने Baleno के रीगल एडिशन को लॉन्च किया है. नए एडिशन में कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को और अच्छा बनाया गया है. साल 2015 में पहली बार इस कार को लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अबतक इस कार की 15 लाख यूनिट्स बिक चुकी है.
Baleno Regal Edition में क्या मिलेगा?
बलिनो के रीगल एडिशन में केबिन को और ज्यादा कंफर्टेबल बनाया गया है. एक्सटीरियर में ग्रिल के ऊपर गार्निशिंग की गई है. फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉयलर और फॉग लैम्प गार्निश किया गया है. इसके अलावा रियर अंडरबॉडी स्पॉयलर और ब्लैक डोर गार्निश को भी दिया गया है. कार के साइड में बॉडी मोल्डिंग की गई है. इंटीरियर की बात करें तो इस कार में नए सीट कवर, इंटीरियर स्टायलिंग किट, विंडो कर्टेन और ऑल वेदर 3D मैट्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.
4 वेरिएंट में क्या-क्या मिलेगा, यहां जानें
सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी Baleno Regal Edition
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए एडिशन में 360 व्यू कैमरा, ड्राइवर के लिए कलर्ड हेडअप डिस्प्ले, LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs, ऑटो डिमिंग इंटीरियर रियर व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टप्ले Pro+ इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, NEXA सेफ्टी शील्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से इस कार में 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट्स, EBD के साथ एबीएस और 40 स्मार्ट फीचर्स को सपोर्ट मिलेगा.
12:10 PM IST