देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी हरियाणा में लगभग 700 एकड़ की जमीन खोज रही है. कंपनी अपने गुड़गांव प्लांट को स्थानांतरित करने की योजना पर काम कर रही है. गुड़गांव में आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम व बढ़ती आबादी के चलते कंपनी को अपना कारोबार करने में मुश्किल हो रही है. इसी के चलते कंपनी अपना प्लांट हरियाणा में किसी और जगह स्थानांतरिक करने की योजना पर काम कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी तलाश रही है जमीन

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कंपनी का पहला प्लांट हरियाणा में ही लगा और कंपनी इसी राज्य से शुरू हुई इसी लिए सबसे पहले हरियाणा में ही किसी जगह पर प्लांट को स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है. कंपनी प्लांट को इस तरह से स्थानांतिरत करना चाहती है ताकि उनके कई तरह से सामान सप्लाई करने वाले छोटे - मोटे उद्योगों को भी कम से कम असुविधा हो. गुड़गांव के मनेसर में स्थित मारुति का प्लांट लगभग 700 एकड़ में है. ऐसे में कंपनी हरियाणा में इतनी ही जमीन की तलाश कर रही है.

सरकार से मिले हैं सकारात्मक संकेत

कंपनी के प्रबंध निदेशक व सीईओ केनिचि अयुकावा के अनुसार जमीन से राज्य सरकार से बातचीत की जा रही है. कंपनी का पहला प्रयास है कि हरियाणा में ही इतनी जमीन मिल जाए. हरियाणा में मारुति के कई सप्लायर्स भी हैं. ऐसे में यहीं पर जमीन मिल जाती है तो इन्हें भी दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से कंपनी के इसद अनुरोध को काफी सकारात्मक तरीके से लिया गया है. उम्मीद है जल्द ही जमीन मिल जाएगी.

1983 में शुरू किया था मारुति ने उत्पादन

मारुति सुजुकी ने गुड़गांव में गाड़ियों का उत्पादन 1983 में शुरू किया था. यहां पहली बार मारुति 800 का उत्पादन शुरू किया गया था. लकिन शहर बसने के साथ ही ये प्लांट एक तरह से शहर के बीच आ गया है. ऐसे में कंपनी को अपने सामान को प्लांट तक पहुंचाने व यहां से बाहर भेजने में काफी मुश्किल होती है.