Maruti के कस्टमर्स को झटका! महंगी हो गई मारुति सुजुकी की गाड़ियां, जानें किस मॉडल पर कितना बढ़ा दाम
Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी ने अपने गाड़ियों की कीमतों में 1 अप्रैल से इजाफा कर दिया है. कंपनी ने बताया कि अलग-अलग मॉडलों की कीमतें 0.80 फीसदी तक बढ़ जाएंगी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Maruti Suzuki Price Hike: अगर आप इस नए फाइनेंशियल ईयर में गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो आपको लिए बुरी खबर है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 1 अप्रैल, 2023 से अपने गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं. बता दें कि मारुति की गाड़ियों की कीमतों में 0.8 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है. किस मॉडल पर कंपनी ने कितना दाम बढ़ाया है, इसकी कैलकुलेशन दिल्ली में मॉडल के एक्स शोरूम कीमतों के हिसाब से की जाती है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नई कीमतें 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी है.
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने 23 मार्च को घोषणा की थी कि वह "समग्र मुद्रास्फीति और नियामक आवश्यकताओं" के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए अप्रैल में अपने मॉडल रेंज की कीमतों में वृद्धि करेगी.
मारुति सुजुकी के कुछ मॉडलों के दाम (दिल्ली एक्स शोरूम)
मॉडल | नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत |
Maruti Suzuki Swift | 6 लाख रुपये से शुरू |
Maruti Suzuki Baleno | 8.3 लाख रुपये से शुरू |
Maruti Suzuki Grand Vitara | 12.85 लाख रुपये से शुरू |
Maruti Suzuki Wagon R | 5.50 लाख रुपये से शुरू |
Maruti Suzuki Dzire | 6.44 लाख रुपये से शुरू |
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
कंपनी ने बयान में बताया कि महंगाई की वजह से लागत पर इसका असर पड़ रहा है और रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट को देखते हुए कंपनी ने गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने आगे बताया कि लागत को कम करने के लिए कई प्रयास किए गए लेकिन दाम बढ़ाना कंपनी के लिए जरूरी है.
हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स ने भी बढ़ाए दाम
हीरो मोटोकॉर्प ने 1 अप्रैल 2023 से अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी काफैसला किया है. कंपनी ने कहा कहा है कि कीमतों में 2 फीसदी तक का इजाफा होगा. इसके अलावा 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स के दाम 5 फीसदी तक बढ़ जाएंगे. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को कमर्शियल व्हीकल्स के दाम एक अप्रैल से पांच फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया था.
Honda Amaze भी हुई महंगी
होंडा कार्स इंडिया (Honda Card India) ने अपनी एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट सेडान Amaze की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. इस गाड़ी में 12000 रुपए की कीमत को बढ़ाया जाएगा. अगले महीने से एमिशन नॉर्म लागू होने हैं और उसकी वजह से प्रोडक्शन लागत में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसकी वजह से कंपनी ने अपनी गाड़ी के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी ने बताया कि मॉडल के अलग-अलग ट्रिम्स पर कंपनी ने अलग-अलग कीमत बढ़ाई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:46 PM IST