Maruti Suzuki के खिलाफ जीएसटी डिमांड नोटिस बरकरार, अब कंपनी उठाएगी ये कदम
मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार की दी सूचना में कहा कि आयुक्त (अपील) ने जुलाई, 2017 से अगस्त, 2022 के बीच की अवधि के लिए आदेश पारित करते हुए कुछ सेवाओं पर ‘रिवर्स चार्ज’ के आधार पर कर देनदारी के मामले में 139.3 करोड़ रुपये की कर मांग को बरकरार रखा है.
देश की दिग्गज कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी के खिलाफ जीएसटी कर मांग को बरकरार रखा है. मारुति सुजुकी की गाड़ियां भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं. हरियाणा जीएसटी अपीलीय प्राधिकरण ने मारुति सुजुकी इंडिया के खिलाफ 139.3 करोड़ रुपये की कर मांग को बरकरार रखा है. मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार की दी सूचना में कहा कि आयुक्त (अपील) ने जुलाई, 2017 से अगस्त, 2022 के बीच की अवधि के लिए आदेश पारित करते हुए कुछ सेवाओं पर ‘रिवर्स चार्ज’ के आधार पर कर देनदारी के मामले में 139.3 करोड़ रुपये की कर मांग को बरकरार रखा है.
इन गतिविधियों पर नहीं पड़ेगा असर
कंपनी ने 28 सितंबर, 2023 को कारण बताओ नोटिस जारी होने से पहले कर राशि का भुगतान कर दिया था. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने कहा कि वह न्यायाधिकरण के समक्ष अपीलीय आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी. बयान के अनुसार, इस आदेश का कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
इन गाड़ियों पर डिस्काउंट
Maruti Alto K10, Maruti S-Presso और Maruti Swift, Celerio, Wagon R जैसे मॉडल्स शामिल हैं. दिवाली के मौक पर अगर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन कार पर मिल रहे डिस्काउंट की जानकारी ले सकते हैं. ये ऑफर 31 अक्टूबर 2024 तक ही वैलिड हैं. इसके बाद कंपनी का ये दिवाली ऑफर खत्म हो जाएगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इन कार पर 40 से 50 हजार तक का बेनेफिट मिल रहा है. इसमें कॉरपोरेट डिस्काउंट, कैशबैक, फेस्टिव बुकिंग बोनस समेत कई सारे ऑफर्स मिल रहे हैं. कंपनी ने ये ऑफर खास तौर पर दिवाली के लिए दिया है. दिवाली से पहले बुकिंग कराएंगे तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.
08:04 PM IST