Maruti Suzuki Dzire 2024: देश की प्रमुख पैसेंजर व्हीकल मैन्यूफैक्चर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने सोमवार को बताया कि उसके पॉपुलर Dzire मॉडल की 4th जनरेशन के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कंपनी ने बताया कि न्यू डिजायर के साथ मारुति सुजुकी अपने प्रोग्रेसिव डिजाइन, एडवांस फीचर्स और स्ट्रॉन्ग वैल्यू प्रस्ताव के साथ कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने की तैयारी में है. 

₹11,000 में होगी प्री-बुकिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Suzuki ने एक ऑफिशियल स्टेसमेंट में बताया कि 4 नवंबर (सोमवार) से 4th Generation Dzire के लिए प्रीबुकिंग स्टार्ट हो गई है. कस्टमर्स 11 हजार रुपये देकर इसे प्री-बुक कर सकते हैं. प्री-बुकिंग के लिए कस्टमर्स इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या अपने नजदीकी मारुति सुजुकी अरिना (Maruti Suzuki Arena) के शोरूम जा सकते हैं. 

मारुति सुजुकी की फ्लैगशिप मॉडल Dzire एक लंबे समय से इंडियन मार्केट में कंपनी के बेस्टसेलर प्रोडक्ट में से एक रहा है. इसकी चौथी जनरेशन  का लॉन्च कंपनी के कस्टमर्स के लिए विश्वास और स्टाइल की लीगेसी को आगे बढ़ाने वाला है. 

आज से शुरू हुई प्रीबुकिंग

कंपनी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया कि भारत की लीडिंग पैसेंजर व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित चौथी पीढ़ी की डिजायर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. ऑल-न्यू डिजायर मारुति सुजुकी के कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में क्रांति लाने के लक्ष्य के साथ एक बड़ा कदम उठाने का वादा करती है.

2008 में लॉन्च हुआ था पहला एडिशन

मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि 2008 से लेकर अभी तक Dzire की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ने इसे भारतीयों की पसंदीदा सेडान बना दिया है. देश में इसके 27 लाख से अधिक कस्टमर्स का इसने विश्वास जीता है.