MARUTI ला रही है सबसे शानदार MPV, 21 अगस्त को होगी लॉन्च
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडियन मार्केट में जल्द ही प्रीमियम एमपीवी एक्सएल 6 (XL6) को लॉन्च करेगी. यह कार MPV अर्टिगा पर बेस्ड होगी, लेकिन इसका स्टाइल थोड़ा अलग होगा.
रिपोर्ट : स्वाति खंडेलवाल
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडियन मार्केट में जल्द ही प्रीमियम एमपीवी एक्सएल 6 (XL6) को लॉन्च करेगी. यह कार MPV अर्टिगा पर बेस्ड होगी, लेकिन इसका स्टाइल थोड़ा अलग होगा. MPV एक्सएल 6 (XL6) के 21 अगस्त को दिल्ली में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. तीन रो सीट वाली मारुति की XL6 का कंपनी ने शुक्रवार को पहला स्केच जारी किया है.
अर्टिगा से थोड़ा अलग होगा स्टाइल
मारुति ऑल न्यू XL6 की NEXA प्लेटफॉर्म के जरिये बिक्री करेगी. अभी कंपनी इग्निस और बलेनो कार की बिक्री भी नेक्सा प्लेटफॉर्म के माध्यम से करती है. अगर आप भी तीन रो वाली प्रीमियम एमपीवी कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह कार आपके बजट में उम्दा साबित हो सकती है. कार की स्टाइल की बात करें तो यह अर्टिगा से अलग है.
6 सीट वाली कार में होंगी दो कैप्टन सीट
कार में बॉडी क्लेडिंग, नए हेडलैम्प, नए बंपर और आकर्षक फ्रंट लुक दिया गया है. 6 सीट वाली इस कार में दो कैप्टन सीट होंगी. इंजन 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा, जो 105 hp और 138 न्यूटर मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा. कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी. अर्टिगा के मुकाबले कार के केबिन में प्रीमियन टच होगा.
कंपनी की सेल 33.5% घटी
हालांकि मारुति सुजुकी इंडिया की जुलाई में सेल्स में 33.5 फीसदी की गिरावट आई है. इसमें निर्यात किए गए वाहन भी शामिल हैं. मारुति के मुताबिक, पिछले महीने उसने कुल 1,09,264 व्हीकल्स की सेल की, जबकि पिछले कारोबारी साल के इसी महीने में कंपनी ने कुल 1,64,369 वाहन बेचे थे. कंपनी की घरेलू बिक्री में साल-दर-साल 35.1 फीसदी की गिरावट आई है, जोकि जुलाई में कुल 1,00,006 वाहनों की रही.