मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को उम्‍मीद है कि उसकी सेकंड जनरेशन अर्टिगा (Ertiga) को ग्राहक हाथोंहाथ लेंगे. कंपनी अपने 2200 डीलरों के नेटवर्क से इस MPV को बेचेगी. अब तक आप इसकी कई खूबियों से वाकिफ हो चुके होंगे, नई बात यह है कि न्‍यू अर्टिगा में ग्राहकों को पसंद आने वाले ढेरों एसेसरीज (Accessories) हैं. ये एसेसरीज इसके नए ब्रोशर से लीक हुई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 वैरिएंट में आई है अर्टिगा

न्‍यू मारुति अर्टिगा MPV एल, वी, जेड और जेड+ के 4 वैरिएंट में आई है. इनकी कीमतें 7.44 लाख रुपए से शुरू होकर 11 लाख रुपए तक होंगी. रशलेन की खबर के मुताबिक इसे न्‍यू ब्‍लू कलर स्‍कीम में भी उतारा गया है. ग्राहकों को इसके एक्‍सटीरियर में बदलाव के साथ इंटीरियर में भी नयापन दिखेगा.

50 एसेसरीज के साथ आई

न्‍यू मारुति अर्टिगा में 50 एसेसरीज दी गई हैं, जो सभी डीलरों के पास मौजूद हैं. इसमें विभिन्‍न स्‍टाईलिश किट शामिल हैं, जिससे आपकी अर्टिगा शानदार दिखेगी. इसमें फ्रंट, रियर और साइड के निए अंडरबॉडी स्‍पॉयलर तक शामिल हैं. 

एसेसरीज में और क्‍या-क्‍या खास

रियर अपर स्‍पॉयलर, ब्‍लैक अलॉय, व्‍हील कवर, साइड बॉडी मोल्डिंग, डोर वाइजर, हेडलैंप गार्निश, टेल लैंप गार्निश, रियर बंपर गार्निश, फॉगलैंप गार्निश, नंबर प्‍लेट गार्निश आदि. इं‍टीरियर में सीट डिजाइन, डिजाइन्‍ड मैट, बूट मैट, कार्पेट मैट, इंटीरियर स्‍टाइलिंग कीट, इल्‍यूमीनेटेड डोर सिल आदि दिए गए हैं. 

ऐसे कराएं नई अर्टिगा की बुकिंग

पुरानी अर्टिगा के मुकाबले नई MPV का लुक दमदार है. यह टोयोटा की नई इनोवा क्रिस्‍टा (Innova Crysta) से मिलता-जुलता है. कंपनी ने इसे Honda BR-V और Marazzo के मुकाबले लॉन्‍च किया है. ग्रा‍हक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलर के जरिए बुक करा सकते हैं.

साइज पुराने के मुकाबले बड़ा

नई अर्टिगा 2018 का साइज पुराने के मुकाबले बड़ा है और इंजन भी पहले से ज्‍यादा पावरफुल है. जानकारों का मानना है कि नई अर्टिगा को कंपनी ने इनोवा के बेस पर ही तैयार किया है.

कैसा है इंजन

नई कार में 1.5 लीटर का K15B, DOHC, VVT पेट्रोल इंजन है. इस इंजन की 104 एचपी पावर है और यह 138 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमि‍शन के साथ आती है. पुरानी अर्टिगा में 1.4 लीटर का इंजन है.

डैशबोर्ड भी आकर्षक

कार के इंटीरियर में पहले से नया डैशबोर्ड दिया गया है. इसमें 6.8 इंच का टचस्कीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम है. इसमें फुल कीलेस एंट्री के साथ स्टार्ट -स्टॉप बटन है. इसके अंदर नई स्विफ्ट वाला फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.

हार्टेक्‍ट प्‍लेटफॉर्म पर बनी है नई अर्टिगा

अर्टिगा की सेकंड जनरेशन MPV को HEARTECT प्‍लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस प्लेटफॉर्म पर ही कंपनी ने स्‍वि‍फ्ट, स्‍वि‍फ्ट डिजायर, बलेनो और इग्‍नि‍स को तैयार किया था. नई अर्टिगा में नया हेक्‍सागन ग्रि‍ल पर क्रोम का लुक देने के साथ-साथ एंजुलर हैडलैंप के साथ प्रोजेक्‍टर लेंस दि‍या गया है.