BYD eMax 7 से सीधा भिड़ेंगी ये 5 MPVs, पेट्रोल-डीजल वेरिएंट होने के बाद भी मिलेगी कांटे की टक्कर
Written By: तनुजा यादव
Wed, Oct 09, 2024 12:11 PM IST
चीनी कार निर्माता कंपनी BYD ने इंडियन मार्केट में नए मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने BYD eMax 7 को पेश करने के बाद अपनी पॉपुलर MPV, BYD e6 को डिस्कंटिन्यू करने का फैसला किया है. कंपनी ने नई कार का बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस कार को 2 बैटरी वेरिएंट के साथ पेश किया है. कंपनी ने इसमें 55.4 kWh का बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 420 किमी की रेंज देता है. इसके अलावा 71.8 kWh का बैटरी पैक भी दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 530 किमी की रेंज देता है. Premium और Superior वेरिएंट की शुरुआती कीमत क्रमश: ₹26.90 लाख रुपए और 29.90 लाख रुपए है. इंडियन मार्केट में कई MPVs हैं, जिनका सीधा मुकाबला BYD eMax 7 से होगा.
1/5
Kia Carens
2/5
Maruti Suzuki Ertiga
TRENDING NOW
3/5
Toyota Innova Crysta
4/5
Toyota Innova Hycross
5/5