देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति (Maruti) सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपने सभी मॉडल के दाम में 689 रुपये की वृद्धि की. यह वृद्धि 1 अप्रैल से अनिवार्य उच्च सुरक्षा वाले पंजीकरण प्लेट के लिए की गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमएसआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी ने नियामकीय अनुपालन के कारण सभी मॉडल के दाम में 689 रुपये तक (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) की वृद्धि की है.’’ नई कीमतें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी.

कंपनी के उत्पादों में अल्टो 800 से एस-क्रास शामिल है. इसकी कीमत 2.67 लाख रुपये से लेकर 11.48 लाख रुपये है. सरकार ने मूल उपकरण बनाने वाले सभी विनिर्माताओं के लिये एक अप्रैल से उच्च सुरक्षा वाले पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) को अनिवार्य किया है.

मारुति सुजुकी इंडिया ने वित्त वर्ष 2018-19 में सर्वाधिक 18,62,449 वाहनों की बिक्री की लेकिन 2017-18 के मुकाबले उसकी वृद्धि की रफ्तार महज 4.7 प्रतिशत रही. कंपनी वित्त वर्ष में आठ प्रतिशत की वृद्धि का अपना लक्ष्य प्राप्त करने में भी विफल रही.

पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने बिक्री में बढ़ोत्तरी के अपने अनुमान को घटाकर आठ प्रतिशत कर दिया था. इससे पहले उसने दोहरे अंकों में वृद्धि का अनुमान पेश किया था. हालांकि आलोच्य वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में कंपनी ने अब तक की सर्वाधिक 17,53,700 इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 6.1 प्रतिशत अधिक है.