₹3.60 लाख कीमत, फुल चार्ज में 100 किमी रफ्तार के साथ पेश हुआ महिंद्रा का इलेक्ट्रिक Cargo थ्री व्हीलर- जानिए क्या है खास
Mahindra Electric Cargo Three Wheeler: कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 100 किमी. तक की रेंज देती है. इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे से कम समय लगता है.
Mahindra Electric Cargo Three Wheeler: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपना शानदार थ्री व्हीलर लॉन्च किया है. कंपनी पेट्रोल और डीजल के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी पूरी तरह से फोकस कर रही है. अगस्त के महीने में ही कंपनी ने अपनी 5 इलेक्ट्रिक कारों को अनवील किया है. ऐसी संभावना है कि सभी कारों को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा. महिंद्रा ने अब बैटरी से चलने वाला नया थ्री-व्हीलर कार्गो (माल वाहन) लॉन्च किया है. इसे Mahindra Zor Grand electric नाम दिया गया है. कंपनी के इस थ्री व्हीकलर के मार्केट में उतरने से पहले ही 12 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है.
फुल चार्ज में भरेगी 100 किमी रफ्तार
महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर में 10.24kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. यह 50Nm टॉर्क के साथ 'बेस्ट-इन-इंडस्ट्री' 12kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 100 किमी. तक की रेंज देती है. इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे से कम समय लगता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Electric थ्री व्हीलर की कीमत और टॉप स्पीड
इसकी टॉप स्पीड 50 किमी. प्रति घंटा की है. कंपनी के अनुसार, बेंगलुरु में इस वाहन की कीमत 3.60 लाख रुपए से शुरू होती है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि, 'महिंद्रा को कई लॉजिस्टिक्स कंपनियों- मजेंटा ईवी सॉल्यूशंस, ईवीनाउ, येलो ईवी और जिंगो के साथ समझौते के तहत पहले से इस वाहन की 12,000 से ज्यादा की बुकिंग है.
Electric थ्री व्हीलर फीचर
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- GPS
- ऑफबोर्ड चार्जर
- केबिन लाइट
- मोबाइल होल्डर
- लॉक करने योग्य ग्लव बॉक्स
- रिवर्स बजर
- स्पेयर व्हील प्रोविजन
- हैजर्ड इंडिकेटर
बता दें कंपनी दावा करती है कि 5 सालों में यह इलेक्ट्रिक कार्गो एक डीजल कार्गो के मुकाबले 6 लाख रुपए की बचत कर देगा. जबकि एक CNG 3-पहिया कार्गो की तुलना में 3 लाख रुपए की बचत करेगा.