Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV पर से सस्पेंस खत्म,इस तारीख को उठेगा पर्दा, आनंद महिंद्रा ने खुद बताई
Mahindra XUV400 unveil Date: महिंद्रा ग्रुप ने हाल ही में एक साथ कई इलेक्ट्रिक कारों की अनाउंसमेंट की थी. साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि ये कारें कॉन्सेप्ट नहीं, बल्कि अपने-अपने समय पर लॉन्च भी होंगी.
Mahindra XUV400 unveil Date: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) पर से सस्पेंस खत्म हो गया है. कंपनी ने इस पर से पर्दा उठाने (Mahindra XUV400 reveal date) की तारीख का ऐलान कर दिया है. रिवील होते ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक, फीचर्स और खूबियों को लेकर सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी400 (electric suv Mahindra XUV400 unveil date) 8 सितंबर 2022 को सामने आ रही है. इस बात की जानकारी खुद आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा-आज एक बहुत ही शुभ दिन है, इसलिए जल्द ही आपके रास्ते में आने वाले एक और पर्दा उठाने की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. इस पोस्ट में महिंद्रा ने एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है.
5 नई इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च
महिंद्रा ने हाल ही में XUV और BE नाम के दो इलेक्ट्रिक ब्रांड के साथ 5 नई इलेक्ट्रिक कारें पेश की है. यह नई कारें जिनके नाम हैं- एक्सयूवी.ई8, एक्सयूवी.ई9, बीई.05, बीई.07 और बीई.09. इन 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी में से पहली 2024 में आएगी, इसके बाद 2024 और 2026 के बीच तीन और लॉन्च होंगे.