महिंद्रा की पावरफुल नई XUV300 भारत में लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने इसे डिलिवर भी करना शुरू कर दिया है. महिंद्रा की इस सबकॉम्पैक्ट SUV के सिक्योरिटी फीचर्स सबसे खास हैं. दरअसल, यह पहली SUV है, जिसमें सुरक्षा के लिहाज से 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. कंपनी ने जनवरी 2019 में महिंद्रा XUV300 की बुकिंग शुरू की थी. अब इस 5 सीटर कार की लॉन्चिंग को एक महीना हो गया है. इस एक महीने में एसयूवी को 13 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली हैं. महिंद्रा ने XUV300 को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा है लुक और डिजाइन

XUV300 को XUV500 से ज्यादा दमदार लुक दिया गया है. इसका फ्रंट लुक आकर्षक है. हेडलैंप, डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैंप्‍स और ग्रिल पर लगी क्रोम स्‍टेल इसके फ्रंट हिस्‍से को काफी बेहतरीन लुक देते हैं. इसका टेलगेट, रूफ माउंटेड स्‍पॉयलर और बड़ी सिल्‍वर स्किड प्‍लेट लुक शानदार बनाती है.

XUV300 का इंटीरियर

XUV300 के केबिन को लाइट बीच और ब्‍लैक कलर दिया गया है. इसकी फिनिशिंग प्रीमियम क्‍वालिटी की है. इसके डैशबोर्ड पर टचस्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है. इसका स्‍टीयरिंग व्‍हील भी नया है जिसमें ऑडियो कंट्रोल बटन्‍स भी है. इसमें ऑटोमेटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए है.

महिंद्रा XUV300 की वेरिएंट वाइज कीमत

वेरिएंट कीमत इंजन
XUV300 W4 7.90 लाख पेट्रोल
XUV300 W4 8.49 लाख डीजल
XUV300 W6 8.75 लाख पेट्रोल
XUV300 W6 9.30 लाख डीजल
XUV300 W8 10.25 लाख पेट्रोल
XUV300 W8 10.80 लाख डीजल
XUV300 W8 (O) 11.44 लाख पेट्रोल
XUV300 W8 (O) 11.99 लाख डीजल

महिंद्रा XUV300 के फीचर्स

  • 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 4-सिलिंडर इंजन.
  • 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है इंजन.
  • XUV500 की तरह XUV300 में भी सनरूफ दी गई है.
  • LED डेटाइम रनिंग लैम्प, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम शामिल.
  • डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल AC जैसे अप-मार्केट फीचर्स मौजूद.
  • पहली बार सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक.
  • 17 इंच अलॉय व्हील होंगे. ABS, ESP और EBD जैसे फीचर्स शामिल.
  • पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 17km/लीटर और डीजल वेरिएंट 20km/लीटर का माइलेज.