ऑटो सेक्टर के लिए बुरी खबर, इस नामचीन कंपनी ने 14 दिन तक प्रोडक्शन रोका
ऑटो सेक्टर में पैसेंजर व्हीकल की सेल गिरने के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में वाहन दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को झटका लगा है. कंपनी ने 8-14 दिनों के लिए अपने विभिन्न प्लांट में उत्पादन रोकने की शुक्रवार को घोषणा की है.
यह फैसला बिक्री के हिसाब से उत्पादन को रखने के मद्देनजर किया गया है. (Dna)
यह फैसला बिक्री के हिसाब से उत्पादन को रखने के मद्देनजर किया गया है. (Dna)
ऑटो सेक्टर में पैसेंजर व्हीकल की सेल गिरने के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में वाहन दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को झटका लगा है. कंपनी ने 8-14 दिनों के लिए अपने विभिन्न प्लांट में उत्पादन रोकने की शुक्रवार को घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक, यह फैसला बिक्री के हिसाब से उत्पादन को रखने के मद्देनजर किया गया है.
कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर 'सेबी' को भेजी सूचना में कहा कि ऑटो क्षेत्र की कंपनी और इसकी सिस्टर कंपनी महिंद्रा व्हीकल मैनुफैक्चर्स लि. ने बिक्री जरूरतों के हिसाब से प्रोडक्शन रखने के लिए वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी और MVMA के विभिन्न संयंत्रों में 8-14 दिनों के लिए 'नो प्रोडक्शन डे' (उत्पादन बंद) रखने का फैसला किया है."
कंपनी ने कहा कि उसके इस उत्पादन बंद रखने के फैसले से बाजार में वाहन की उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि डीलरों के पास पर्याप्त इंवेन्ट्री है.
TRENDING NOW
देश का वाहन क्षेत्र पिछले कुछ महीनों से मंदी का शिकार है, जिसका मुख्य कारण लिक्विडिटी का संकट, हाई GST (वस्तु एवं सेवा कर) दर और ऊंची ब्याज दरें हैं. वाहन क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में वित्तमंत्री से भी मुलाकात की थी और अपनी समस्याओं से अवगत कराया था.
06:31 PM IST