400 किमी माइलेज देगी Mahindra की यह SUV, 2020 में देगी दस्तक
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक XUV 300 के बारे में कहा जा रहा है कि वह एक बार की चार्जिंग में 400 किमी चलेगी. कंपनी इसे 2020 में बाजार में उतार सकती है.
इसमें 7 एयरबैग, सनरूफ, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और 17 इंच के अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. (फोटो : Mahindra)
इसमें 7 एयरबैग, सनरूफ, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और 17 इंच के अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. (फोटो : Mahindra)
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक XUV 300 के बारे में कहा जा रहा है कि वह एक बार की चार्जिंग में 400 किमी चलेगी. कंपनी इसे 2020 में बाजार में उतार सकती है. 14 फरवरी को XUV 300 की भारत में लॉन्चिंग के वक्त कंपन के एमडी पवन गोयनका ने XUV 300 इलेक्ट्रिक वर्जन पर से पर्दा उठाया था. कारटोक की खबर के अनुसार नई XUV 300 में कई पार्ट XUV 500 से लिए गए हैं. इसमें 7 एयरबैग, सनरूफ, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और 17 इंच के अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. XUV300 का मुकाबला टाटा नैक्सॉन, मारुति विटारा ब्रेजा और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कारों से होगा.
7.9 लाख से शुरुआती कीमत
महिंद्रा XUV300 चार वैरियंट में उपलब्ध है. W4 Turbo Petrol और W4 Turbo Diesel. W4 Turbo Petrol की एक्स शो रूम कीमत 7.90 लाख रुपये और W4 Turbo Diesel की एक्स शो रूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. हाईएंड वैरियंट की बात करें तो पेट्रोल सेग्मेंट में ये गाड़ी अधिकतम 11.49 लाख रुपये और डीजल सेग्मेंट में 11.99 लाख रुपये में मिल रही है. महिंद्रा के डीलर्स के मुताबिक ग्राहकों में इस गाड़ी को लेकर जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
Every time we do a car launch I wonder how we can top this... And then our team goes one level higher... pic.twitter.com/NrcfB7i2S8
— anand mahindra (@anandmahindra) February 14, 2019
TRENDING NOW
कैसा है इंजन
जहां तक Mahindra XUV300 के इंजन की बात है तो पेट्रोल इंजन की क्षमता 1197 cm3 और डीजल इंजन की क्षमता 1497 cm2 है. डीजल इंजन में 1.5 लीटर के चार सिलेंडर यूनिट हैं. मैक्सिमम पावर 115 बीएचपी @3750 r/min है. पेट्रोल इंजन की मैक्सिमम पावर 110 बीएचपी @5000 r/min है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल हैं. Mahindra XUV300 में कई कन्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं. इनमें ड्युअल एयरबैग्स, एबीएस, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, एलईडी लैम्प और चारों पावर विंडो शामिल हैं.
01:14 PM IST