Mahindra New 40 Tractor: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड अब अपने ट्रैक्टर डिविजन को और ज्यादा बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. कंपनी ने अपने ट्रैक्टर डिविजन में 40 और नए ट्रैक्टर जोड़ने वाली है. कंपनी OJA ब्रांड के तहत इन नए 40 ट्रैक्टर को जोड़ने वाली है. ये ट्रैक्टर लाइटवेट ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर बिल्ट है. Mahindra OJA ट्रैक्टर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही मार्केट पर फोकस करेंगे. इसमें अमेरिका, जापान और साउथ ईस्ट एशिया जैसे मार्केट्स शामिल होंगे. कंपनी ने एक बयान के जरिए इसकी जानकारी दी है.

कंपनी के पास 4 सब ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कंपनी के पास 4 सब ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म है. इसमें सब कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट, स्मॉल यूटिलिटी और लार्ज यूटिलिटी शामिल है. कंपनी ने आगे बयान में बताया कि ट्रैक्टर कैटेगरी में 40 नए ट्रैक्टर मॉडल को शामिल किया गया है. ये अलग-अलग मल्टीपल एचपी प्वाइंट्स के हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Skoda Slavia देश की सबसे सुरक्षित कार! मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, ये हैं कार के कुछ दमदार फीचर्स

किसानों के जीवन पर पड़ेगा असर

फार्म इक्विपमेंट सेक्टर हेमंत सिक्का ने कहा कि इस साल के अंत कर लॉन्च के लिए स्लेटेड, महिंद्रा का OJA ट्रैक्टरीकरण के लिए महिंद्रा का भविष्य के लिए तैयार दृष्टिकोण है, जो बेहतर प्रदर्शन और उत्पादकता के लिए कई प्रथम-इन-क्लास तकनीकों का उदाहरण है. इसके जरिए फार्मिंग बदलेगी और किसानों की जिंदगी में भी सुधार होगा. 

बता दें कि महिंद्रा की OJA रेंज तेलंगाना के जहीराबाद ट्रैक्टर फैसिलिटी में तैयार हो रही है. इस फैसिलिटी में कंपनी Yuvo और Jivo ट्रैक्टर बनाती है. इसके अलावा हाल ही लॉन्च हुई प्लस सीरीज को भी कंपनी इसी फैसिलिटी में बनाती है. कंपनी ने आगे बताया कि इस प्लांट दो शिफ्ट के आधार पर हर साल 1 लाख ट्रैक्टर बनाने की कैपिसिटी है.