Thar Roxx: बुकिंग से पहले बोली लगाने का मौका! जीतने वाले को मिलेगा आनंद महिंद्रा से खास तोहफा
कंपनी ने Mahindra Thar के लिए भी यही किया था और थार की पहली यूनिट को नीलाम किया था और नीलामी के जरिए जो मोटी रकम जुटाई गई थी, उसे अच्छे या नेक काम में डोनेट किया गया था.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड ऑफरोडिंग कार महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) को लॉन्च किया था. अब ताजा अपडेट ये है कि ये कंपनी इसका पहली यूनिट का ऑक्शन करने की तैयारी में है. बता दें कि कंपनी ने Mahindra Thar के लिए भी यही किया था और थार की पहली यूनिट को नीलाम किया था और नीलामी के जरिए जो मोटी रकम जुटाई गई थी, उसे अच्छे या नेक काम में डोनेट किया गया था. ऑनलाइन ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से खुल चुके हैं. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि 15 और 16 सितंबर को नीलामी की जाएगी.
खरीदार को मिलेगा प्रीमियम VIN
पहली महिंद्रा थार रॉक्स में VIN 0001 का साथ मिलेग. इसके अलावा आनंद महिंद्रा का पर्सनल सिग्नेचर का बैज भी मिलेगा. इस नीलामी का जो भी विनर रहेगा, उसे AX7L Diesel Automatic 4x4 Thar ROXX वाला वेरिएंट मिलेगा. इतना ही नहीं, वो अपना पसंदीदा कलर भी चुन सकते हैं.
कंपनी की ओर से डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, टैंगो रेड, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, बर्न्ट सीएना और स्टेल्थ ब्लैक जैसे कलर ऑफर किए जाते हैं. बता दें कि ये ऑनलाइन ऑक्शन, महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स (MFCW) के जरिए कराई जाएगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जो सभी के लिए खुले हैं.
NGO को डोनेट होगी रकम
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंपनी की ओर से ऐसा बताया जा रहा है कि इस नीलामी में जो रकम जुटाई जाएगी, उसे एनजीओ यानी कि नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन को डोनेट किया जाएगा. खास बात ये है कि ये NGO, विनर की च्वाइस का होगा. बता दें कि कंपनी ने अभी तक इस कार की बुकिंग स्टार्ट नहीं की है. इस कार की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी और 14 सितंबर से इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू हो जाएगी.
बता दें कि कंपनी ने 15 अगस्त को महिंद्रा Thar Roxx को लॉन्च किया था. इस कार को कंपनी ने 6 वेरिएंट में पेश किया था और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपए तक जाती है. बुकिंग खुलने के बाद बहुत जल्द इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी.
12:51 PM IST