Mahindra Thar Roxx: 5 डोर महिंद्रा थार भारत में हुई Launch, जानिए क्या है कीमत, फीचर्स भी हैं दमदार
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लंबे इंतजार के बाद एसयूवी 5-डोर महिंद्रा थार लॉन्च हो गई है. Mahindra Thar Roxx नाम से ये एसयूवी इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई है. जानिए क्या है इसकी कीमत.
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानी 15 अगस्त के दिन ऑटो सेक्टर से एक बड़ा अपडेट आ रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लंबे इंतजार के बाद एसयूवी 5-डोर महिंद्रा थार लॉन्च हो गई है. Mahindra Thar Roxx नाम से ये एसयूवी इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई है. कंपनी ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बता दिया था कि यह किन-किन रंगों में मिलेगी. अब कीमत का भी खुलासा कर दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स समेत तमाम डीटेल.
कितनी है कीमत?
Thar Roxx की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. लोगों को कार की डिलीवरी दशहरा से शुरू हो जाएगी. 14 सितंबर से कस्टमर्स शोरूम में जाकर टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं. नई थार की मैनुअल पेट्रोल बेस मॉडल की कीमत 12.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है. वहीं मैनुअल डीजल बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 13.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है. कीमतों की घोषणा होने के मौके पर अभिनेता जॉन अब्राहम भी इवेंट में मौजूद थे.
Mx3 वेरिएंट की क़ीमतों का भी खुलासा हो चुका है. मैनुअल कार की कीमत 14.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक मॉडल - 15.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये में मिलेगा. Mx5 वेरिएंट की क़ीमत 16.99 लाख रुपये तय की गई है. AX5L वेरिएंट 18.99 लाख रुपये का है. वहीं Ax7L डीजल मैनुअल की कीमत 18.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है.
दमदार फीचर्स भी जानें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
5 डोर थार में 3 डोर थार के मुकाबले बड़ा टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम है. Thar Roxx में 644 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. पुराने थार में स्पेस और कंफर्ट भी शिकायतें थीं, जिन्हें निपटाने की कोशिश की गई है. इसके अलावा Thar Roxx में ADAS लेवल 2 सेफ्टी फ़ीचर्स हैं. साथ ही इसमें 9 हाई परफॉरमेंस स्पीकर मौजूद हैं, जो म्यूजिक का शानदार अनुभव देते हैं.
इसमें fully Digital instrumental कंसोल है. इसके अलावा वेंटिलेटेड सीट, हर्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फ़ीचर्स, 360 कैमरा व्यू और ब्लाइंड स्पॉट व्यू का फीचर मिलेगा. नई थार सनरूफ, सॉफ्ट टच अप और ADAS लेवल 2 सेफ्टी फ़ीचर्स के साथ आ रही है. आप ADRENOX कनेक्ट ऐप से 80 से अधिक कनेक्टेड फ़ीचर्स ऐक्सेस कर सकते हैं.
2 रंग में आई है ये कार
कंपनी ने इस कार को 2 नए कलर्स के साथ पेश किया है. नए कलर्स में व्हाइट और ब्लैक को शामिल किया गया है. पहले से ही कंपनी ब्लैक कलर में इस कार को पेश कर रही थी और अब इसके व्हाइट कलर को पेश किया गया है. अब ये कार सफेद और काले दो रंगों में उपलब्ध होगी.
पैनारॉमिक सनरूफ की जारी की थी तस्वीर
कंपनी ने फोटो जारी कर जानकारी दी थी कि इस कार में पैनारॉमिक सनरूफ मिल रहा है. ये पहली थार होगी, जब किसी कार में पैनारॉमिक सनरूफ मिल रहा है. इससे पहले किसी कार में पैनारॉमिक सनरूफ नहीं था.
इस बार कंपनी की ओर से 5-डोर थार में नया डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा. ये पहली बार मिलेगा, इससे ड्राइवर को कार चलाने और असिस्ट्स कराने में आसानी होगी. इस कार में टेक सेवी इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. इसमें नेविगेशन समेत कई फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा कार में सॉफ्ट लेदर डैशबोर्ड मिलेगा. इससे केबिन का एक लग्जरी एहसास मिलता है.
कंपनी की ओर से जो डीटेल्स रिवील की गई हैं, उसमें ये भी बताया गया है कि इस कार में हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम मिलता है. हरमन का ऑडियो साउंड सिस्टम अपनी क्वालिटी और क्रिस्टिल क्लियर साउंड के लिए जाना जाता है. कार में फ्रंट में कंपनी ने दी हैं वेंटिलेटेड सीट्स. चुनिंदा कार में ही ये फीचर मिलता है और अब नई थार में भी ग्राहकों को वेंटिलेटेड सीट्स मिलेंगी.
11:27 AM IST