एडवेंचर और ऑफरोडिंग लवर्स के लिए अगला महीना काफी दमदार होगा. अगले महीने यानी अगस्त में लॉन्च होने वाली है महिंद्रा थार 5-डोर Roxx. कंपनी ने इस कार की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले महीने यानी अगस्त में महिंद्रा 5-डोर थार Roxx की लॉन्चिंग है. 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस कार की लॉन्चिंग होनी है. कंपनी ने यूट्यूब वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है और बताया है कि 15 अगस्त को इस कार की लॉन्चिंग होनी है. कंपनी की ओर से अभी इस कार के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए गए हैं लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी दी गई है. 

Mahindra Thar Roxx का कैसा होगा डिजाइन?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजाइन की बात करें तो इस कार का डिजाइन पुरानी थार की तरह ही होगा लेकिन ये मौजूदा थार से थोड़ी बड़ी होगी. जाहिर सी बात है क्योंकि ये 5 डोर वाली थार होगी, तो उसकी लंबाई, ऊंचाई मौजूदा थार से ज्यादा ही होगी. इसके अलावा डिजाइन की बात करें तो सर्कुलर मोशन में LED हेडलाइट्स होगी और साथ में LED DRLs मिलेंगे. 

इसके अलावा एलईडी फॉग लाइट्स और एलईडी टेललैम्प्स मिलेंगे. वहीं कार में नया ग्रिल डिजाइन मिल सकता है और रिजाइन किए हुए एलॉय व्हील्स मिलेंगे. इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा का सेटअप मिलेगा. वहीं रियर डोर हैंडल डोर फ्रेम पर ही लगा होगा. 

इंटीरियर में क्या मिल सकता है?

कंपनी की ओर से कार के इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है लेकिन इस कार में 10.25 इंच में टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिल सकता है. इसके अलावा 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मिल सकता है. कार में पहली बार पैनारॉमिक सनरूफ मिल सकती है. कार में ADAS भी मिल सकता है. 

किन कार के साथ होगा मुकाबला?

मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स का सीधा मुकाबला दो खास कार से होगा. इसमें Maruti Jimny और Force Gurkha से होगा. बता दें कि अभी हाल ही में फोर्स ने भी अपनी नई गुरखा को लॉन्च किया था, जिससे भिड़ने के लिए महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च हो रही है. कार में तीन पावरट्रेन मिल सकती हैं.