Thar Roxx में मिलने वाला है एक ऐसा फीचर जो आज से पहले कभी नहीं मिला; रियर पैसेंजर की भी आएगी मौज
इस कार में एक खास फीचर देने जा रही है, जो इस सेगमेंट वाली कार में पहले किसी कार को नहीं मिला है. कंपनी पहले से ही मार्केट में 3-डोर वाली थार मौजूद है लेकिन अब इसका 5-डोर अवतार लॉन्च होने जा रहा है.
देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी कार लेकर आ रही है. अगले महीने यानी 15 अगस्त को Mahindra की 5-डोर थार लॉन्च होने वाली है. इस कार का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था और अब समय आ गया है इस कार के लॉन्च होने का. कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया है. कंपनी ने इस कार में एक खास फीचर देने जा रही है, जो इस सेगमेंट वाली कार में पहले किसी कार को नहीं मिला है. कंपनी पहले से ही मार्केट में 3-डोर वाली थार मौजूद है लेकिन अब इसका 5-डोर अवतार लॉन्च होने जा रहा है.
मिलेगा सबसे खास फीचर
कंपनी की ओर से एक टीजर फोटो जारी किया गया है. इस टीजर पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि इस कार में एक बेहतरीन फीचर मिलने वाला है, जो इस सेगमेंट में आने वाली किसी भी कार में नहीं मिला है. कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है. नई महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) में पैनारॉमिक सनरूफ मिलेगा, जो इस सेगमेंट में आने वाली किसी भी कार में नहीं मिला है.
क्या होती है पैनारॉमिक सनरूफ?
पैनारॉमिक सनरूफ एक ऐसा फीचर है, जो सभी गाड़ियों में नहीं मिलता है. ये सनरूफ पूरी कार को कवर करता है और ये एक बड़ा शीशा होता है, जो आगे से लेकर पीछे तक की सीट को कवर करता है. इस फीचर के जरिए गाड़ी में बैठा कोई भी शख्स ऊपर के दृश्य को आसानी से देख सकता है. ये पहली थार होगी, जिसमें पैनारॉमिक सनरूफ का ऑप्शन मिलेगा.
Mahindra Thar Roxx का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस कार का डिजाइन पुरानी थार की तरह ही होगा लेकिन ये मौजूदा थार से थोड़ी बड़ी होगी. जाहिर सी बात है क्योंकि ये 5 डोर वाली थार होगी, तो उसकी लंबाई, ऊंचाई मौजूदा थार से ज्यादा ही होगी. इसके अलावा डिजाइन की बात करें तो सर्कुलर मोशन में LED हेडलाइट्स होगी और साथ में LED DRLs मिलेंगे.
इसके अलावा एलईडी फॉग लाइट्स और एलईडी टेललैम्प्स मिलेंगे. वहीं कार में नया ग्रिल डिजाइन मिल सकता है और रिजाइन किए हुए एलॉय व्हील्स मिलेंगे. इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा का सेटअप मिलेगा. वहीं रियर डोर हैंडल डोर फ्रेम पर ही लगा होगा.
किन कार के साथ होगा मुकाबला?
मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स का सीधा मुकाबला दो खास कार से होगा. इसमें Maruti Jimny और Force Gurkha से होगा. बता दें कि अभी हाल ही में फोर्स ने भी अपनी नई गुरखा को लॉन्च किया था, जिससे भिड़ने के लिए महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च हो रही है. कार में तीन पावरट्रेन मिल सकती हैं.