Mahindra ने अपनी अपकमिंग ईवी कार का पेश किया स्कैच, फोटो में देखें लुक और डिजाइन
कंपनी 26 नवंबर को Mahindra BE 6e और XEV 9e को लॉन्च करेगी. हाल ही में कंपनी ने एक प्रेस नोट जारी किया था, जिसमें कंपनी ने बताया था कि ये दोनों ही कार किस प्लेटफॉर्म पर तैयार होंगी.
ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग एसयूवी के नए स्कैच जारी किए हैं. कंपनी 26 नवंबर को नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है. कंपनी 2 एसयूवी लॉन्च करेगी और दोनों ही एसयूवी इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ आएंगी. कंपनी 26 नवंबर को Mahindra BE 6e और XEV 9e को लॉन्च करेगी. हाल ही में कंपनी ने एक प्रेस नोट जारी किया था, जिसमें कंपनी ने बताया था कि ये दोनों ही कार किस प्लेटफॉर्म पर तैयार होंगी. लेकिन अब कंपनी ने इन दोनों कार के स्कैच को जारी किया है. नए स्कैच में पता चलता है कि ये दोनों नई एसयूवी दिखने में कैसी होंगी? और इनका डिजाइन कैसा होगा?
BE 6e और XEV 9e का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो ये दोनों एसयूवी बोल्ड डिजाइन के साथ आएंगी. ये कार इनोवेशन, एस्थैटिक्स और ऑटोमोटिव डिजाइन में इमोशनल कनेक्शन के नए युग के साथ आएगी. 26 नवंबर को इस कार का ग्लोबल डेब्यू होगा और BE 6e और XEV 9e बाजार में इलेक्ट्रिक कार का नया युग लेकर आएंगे.
Heartcore Design के साथ आएंगी ये कार
महिंद्रा में, हार्टकोर डिज़ाइन एक दर्शन से कहीं अधिक है. यह एसयूवी तैयार करने के बारे में है जो एक संबंध बनाता है, जो हमारे ग्राहकों के साथ गहराई से जुड़ता है. अपने शानदार एक्सटीरियर से लेकर सोच-समझकर तैयार किए गए इंटीरियर तक, ये एसयूवी कार्यक्षमता और सौंदर्यशास्त्र में नए मानक स्थापित करते हुए एक स्थायी संबंध बनाते हैं.
गतिशील स्टाइलिंग, प्रीमियम सामग्री और प्रगतिशील अनुपात का मिश्रण, BE 6e और XEV 9e बोल्ड इनोवेशन और आधुनिक विलासिता के प्रति महिंद्रा की प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं. कंपनी के ऑटो एंड फार्म सेक्टर के चीफ डिजाइन और क्रिएटिव ऑफिसर प्रताप बोस ने इस मौके पर कहा कि हार्टकोर डिज़ाइन डिज़ाइन के माध्यम से हमारे ग्राहकों के साथ एक भावनात्मक बंधन बनाने के बारे में है. हमारी इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी के प्यार में पड़ने के लिए तैयार हो जाइए.
कार के बारे में जानकारी
BE 6e एक आकर्षक, एथलेटिक सिल्हूट के साथ SUV डिज़ाइन के नियमों को फिर से लिखने का साहस करता है. एक स्पोर्टी प्रोफ़ाइल, गढ़ी गई सतहें और वायुगतिकीय विशेषताएं प्रदर्शन और चपलता का संकेत देती हैं. XEV 9e परिष्कार और प्रदर्शन की सर्वोत्तम अभिव्यक्ति है, जो एक शानदार एसयूवी कूप डिज़ाइन पेश करता है जो साहस के साथ विलासिता का सहज मिश्रण करता है. कार को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 26 नवंबर को कंपनी की ओर से कार की डीटेल जानकारी दी जाएगी.