Mahindra Scorpio N: अगर आप महिंद्रा की गाड़ी के शौकीन हैं और आपके पास Mahindra Scorpio N गाड़ी है तो आपके लिए यह बुरी खबर है. वाहन सुरक्षा जांच एजेंसी ANCAP ने शून्य रेटिंग दी है. हालांकि, कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा मानकों के अनुरूप जरूरी बदलाव करने की प्रतिबद्धता जताई है. ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि महिंद्रा स्कॉर्पियो को जांच में मिली सुरक्षा रेटिंग इसके सभी मॉडल्स पर लागू होती है. 

कई सारे जरूरी फीचर्स उपलब्ध नहीं हैं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान के मुताबिक, स्कॉर्पियो मॉडल में ड्राइवर निगरानी प्रणाली (driver monitoring system), गति सीमा के बारे में बताने वाली प्रणाली (speed limit information) और बच्चों की मौजूदगी पता करने वाली प्रणाली उपलब्ध नहीं कराई गई है. इसके अलावा ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम और लेन सपोर्ट सिस्टम न होने का भी जिक्र किया गया है. एएनसीएपी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजार में उपलब्ध वाहनों की सुरक्षा रेटिंग तय करने वाली स्वतंत्र इकाई है. 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इसी साल लॉन्च किया गया था

महिंद्रा स्कॉर्पियो को ऑस्ट्रेलिया में अप्रैल, 2023 में पेश किया गया था जबकि इसे न्यूजीलैंड में अगस्त के महीने में उतारा गया था. किसी भी वाहन को चालक एवं सवारियों के लिहाज से सुरक्षित आंकने के लिए उनकी रेटिंग की जाती है. इसमें अधिकतम फाइव स्टार रेटिंग दी जाती है जबकि शून्य रेटिंग वाले वाहनों को सबसे असुरक्षित माना जाता है. इससे पहले महिंद्रा की इस लोकप्रिय एसयूवी को ग्लोबल ANCAP की दुर्घटना जांच में वयस्कों के लिए फाइव स्टार रेटिंग और बच्चों के लिए थ्री स्टार रेटिंग मिली थी. 

पहले 5 स्टार रेटिंग मिली थी

इस बीच, ANCAP की सुरक्षा जांच में शून्य रेटिंग मिलने पर महिंद्रा ने कहा कि वह सुरक्षित और विश्वसनीय एसयूवी मॉडलों की आपूर्ति करने को लेकर प्रतिबद्ध है. महिंद्रा ने कहा, ‘‘एएनसीएपी की विशिष्ट सुरक्षा जरूरतों के लिहाज से कुछ खास सुरक्षा खूबियों की मांग की गई है. हम सुरक्षा के अपने वादे को लेकर प्रतिबद्ध हैं और ऑस्ट्रेलिया में लागू इन विशिष्ट सुरक्षा प्रावधानों पर खरा उतरने की दिशा में काम कर रहे हैं.’’ कंपनी के मुताबिक, स्कॉर्पियो-एन मॉडल भारत में ऐसा पहला बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी है जो ग्लोबल एनसीएपी के जुलाई, 2022 से लागू नए दुर्घटना परीक्षण मानकों पर खरा उतरते हुए फाइव स्टार रेटिंग पाने में सफल रहा है.