Mahindra ने लॉन्च किया Scorpio-N Z8 का नया वेरिएंट! 6 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स, जानें कीमत
Mahindra Scorpio-N Z8 Select Variant Launch: कंपनी के पोर्टफोलियो में Z8 और Z8L वेरिएंट्स पहले से शामिल हैं. इस कार में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ इंटीरियर और एक्सटीरियर पर भी खास ध्यान दिया है.
Mahindra Scorpio-N Z8 Select Variant Launch: देश की लीडिंग एसयूवी मैन्यूफैक्चर्र कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में एक और एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज मार्केट में अपनी प्रीमियम कार सीरीज़ में स्कॉर्पियो के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. कंपनी ने आज Scorpio-N Z8 प्रीमियम रेंज का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस नए वेरिएंट का नाम है Scorpio-N Z8 Select. बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में Z8 और Z8L वेरिएंट्स पहले से शामिल हैं. इस कार में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ इंटीरियर और एक्सटीरियर पर भी खास ध्यान दिया है.
Mahindra Scorpio-N Z8 Select की कीमत
कंपनी की ओर से बताई गई जानकारी के मुताबिक, इस कार की शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में लाई है और दोनों ही इंजन ऑप्शन में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. बता दें कि 1 मार्च 2024 से ये कार कंपनी के डीलर्स पर उपलब्ध हो जाएगी.
कार में मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलेंगे. साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलता है. इसके अलावा कंपनी की Scorpio-N's को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिली है.
Mahindra Scorpio-N Z8 Select का इंजन स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस कार में 2 लीटर का टर्बो इंजन मिलता है, जो 200 पीएस की मैक्सिमम पावर और 380 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कार में 2.2 लीटर डीजल वेरिएंट भी मिलता है, जो 175 पीएस की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार मं 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.
कार में मिलेंगे ये टेक और कंफर्ट फीचर
कार में 8 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम और 7 इंच की कलर टीएफटी स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा कार में 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर मिलते हैं. कार में बिल्ट इन एलेक्सा, सनरूफ और वायरलैस एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले सिस्टम मिलता है.
इंटीरियर में कंपनी ने कॉफी ब्लैक लैदरेट सीट का ऑप्शन दिया है. डिजाइन की बात करें तो इस कार में भी महिंद्रा का टच देखने को मिल जाता है. कार में 17 इंच के डायमंड एलॉय व्हील्स, सिग्नेचर LED हेडलैम्प्स, LED DRLs, LED प्रोजेक्टर फॉग लैम्प, LED सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर मिल जाते हैं.