Mahindra Bolero Maxx Pik-Up Launched Today: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नया दांव लगाया है. कंपनी ने Bolero Maxx Pik-Up का सिटी और HD रेंज को लॉन्च कर दिया है. ये कार्गो सेगमेंट में बड़ा दांव हो सकता है. कंपनी ने इस कार्गो को डीजल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल की शुरुआती कीमत 7.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. इसके अलावा जो Bolero Maxx Pik-Up का जो एचडी वेरिएंट है, उसे शुरुआती कीमत 9.26 लाख रुपए के साथ लॉन्च किया गया है. ये नया कमर्शियल व्हीकल डीजल और सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध होगा. 

Mahindra Bolero Maxx Pik-Up में फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये नई बोलेरो मैक्स पिकअप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें आपको व्हीकल ट्रैकिंग, रूट प्लानिंग, जियो फेंसिंग और व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये पिकअप हैसल फ्री सिटी ड्राइविंग का एक्सपीरियंस देता है. 

ये भी पढ़ें: Maruti की दमदार SUV Fronx आज लॉन्च, शुरुआती कीमत- ₹7.46 लाख, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

Mahindra Bolero Maxx Pik-Up में ड्राइविंग फीचर्स

  • 5.5 मीटर का शॉर्ट टर्निंग रेडियस
  • शहर के ट्रैफिक के लिए पिकअप अच्छा
  • पार्किंग के लिए कॉम्पैक्ट डिजाइन
  • बिना झंझट के फ्लाईओवर पर चढ़ाई

Mahindra Bolero Maxx Pik-Up में कार्गो बॉक्स

कंपनी का दावा है कि ये मैक्स पिकअल 17.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. पिकअप के कार्गो का साइज 1700 एमएम वाइड और 2500 एमएम लॉन्ग है. इसके अलावा ये कार्गो 1300 किलो तक का भार उठा सकता है. इस पिकअप में ड्राइवर्स को कई तरह के आरामदायक फीचर्स मिलेंगे. इसमें एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स मिलेंगी. सर्टिफाइड थ्री-सीटर केबिन है और ज्यादा यूटिलिटी स्पेस के साथ बड़ा डैशबोर्ड दिया गया है और ज्यादा लेगरूम के साथ बड़ा केबिन भी दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: MG Motor की सेल्स में 30% की बढ़ोतरी, Comet को अनवील करने के बाद कंपनी ने जताई उम्मीद

Mahindra Bolero Maxx Pik-Up का इंजन

कंपनी ने इस पिकअप में पावरफुल m2Di इंजन दिया है, ये 195 nM का टॉर्क जनरेट करता है. पिकअप में 185 एमएम का ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है. इस पिकअप में एट्रैटेक्टिव LED टेल लैम्प्स दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें