Mahindra Supro Profit Truck Excel: कमर्शियल व्हीकल की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज भारतीय बाजार में एक दमदार पिकअप व्हीकल या लाइट कमर्शिल व्हीकल (LCV) को लॉन्च किया है. कंपनी ने डीजल इंजन और CNG वेरिएंट के साथ इस पिकअप व्हीकल को लॉन्च किया है. इस व्हीकल में आपको डीजल और CNG वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा. CNG वेरिएंट है तो जाहिर सी बात है कि माइलेज पहले के मुकाबले ज्यादा मिलेगा. महिंद्रा के कमर्शियल व्हीकल पोर्टफोलियो में Supro Profit Truck के कई प्रोडक्ट्स पहले से मौजूद हैं. कंपनी ने आज नया इसी कैटेगरी में एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. 

Mahindra Supro Profit Truck Excel की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने सबसे पहले इसे व्हीकल साल 2015 में लॉन्च किया था. तब से लेकर अभी तक कस्टमर्स को ये प्रोडक्ट काफी पसंद आ रहा है और कंपनी के पास अब 2 लाख से ज्यादा कस्टमर हैं. कंपनी ने डीजल और CNG वेरिएंट में इस व्हीकल को लॉन्च किया है. कीमत की बात करें तो डीजल वेरिएंट की कीमत 6.61 लाख रुपए है और CNG वेरिएंट की कीमत 6.94 लाख रुपए है. ये दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम हैं. 

Supro Profit Truck Excel के डीजल वेरिएंट में क्या है खास

इस मिनी ट्रक के डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 2 सिलेंडर, 909 सीसी का डीजल इंजन मिलता है. ये इंजन 19.4 kw की मैक्सिमम पावर और 55 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. मिनी ट्रक की व्हील बेस 2050 एमएम का है और इसकी पेलोड कैपेसिटी 900 किलोग्राम की है. वहीं फ्यूल टैंक कैपिसिटी 30 लीटर की है. ये व्हीकल 23.6 kmpl का माइलेज देता है और इस व्हीकल पर कंपनी 3 साल और 80000 किमी की वारंटी देती है. 

Supro Profit Truck Excel के सीएनजी वेरिएंट के फीचर्स

इस व्हीकल के सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो इसमें भी 2 सिलेंडर, 909 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 20.01 kw की मैक्सिमम पावर और 60 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस वेरिएंट में पेलोड कैपिसिटी थोड़ी कम हो जाती है. 

इसकी पेलोड कैपिसिटी 750 किलो की है और फ्यूल टैंक कैपिसिटी 105 लीटर सीएनजी गैस और 5 लीटर पेट्रोल फ्यूल की है. ये वेरिएंट करीब 25 kmpkg का माइलेज देता है. सीएनजी वेरिएंट की एक और खास बात ये है कि ये व्हीकल फुल टैंक में 500 km की रेंज देता है.