Mahindra ने लॉन्च किया XEV 9e और BE6 का नया वेरिएंट, पैक थ्री के नाम से जाना जाएगा, जानिए क्या है कीमत
Mahindra ने XEV 9e, BE6 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह वेरिएंट पैक थ्री के नाम से जाना जाएगा. पैक थ्री वैरिएंट की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी. मार्च में अन्य वैरिएंट की बुकिंग की तारीखों की घोषणा होगी.
Mahindra ने XEV 9e, BE6 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह वेरिएंट पैक थ्री के नाम से जाना जाएगा. पैक थ्री वैरिएंट की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी. मार्च में अन्य वैरिएंट की बुकिंग की तारीखों की घोषणा होगी. एंट्री लेवल वाले वेरिएंट की बुकिंग अभी शुरू नहीं होगी.
XEV 9e पैक थ्री की कीमत 30.50 लाख रुपये (ex-showroom) है. वहीं BE 6 पैक थ्री की कीमत 20.90 लाख रुपये (ex-showroom) है. 14 जनवरी से देश के तमाम शहरों में इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू हो जाएगी. BE6 (79kwh) की कीमत 20.90 लाख रुपये है. XEV 9e वैरिएंट 3 की कीमत 30.50 लाख रुपये (ex-showroom) है.
कुछ समय पहले ही महिंद्रा लाया इन्हें मार्केट में
महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से कुछ समय पहले ही 2 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की गई थीं. ये कारें XEV9e और BE6 थीं. यह कारें INGLO platform पर बेस्ड हैं, जिसके चलते ये इंडस्ट्री के सबसे हल्के फ्लैट फ्लोर स्केटबोर्ड स्ट्रक्चर को फीचर करती हैं. इनमें 20 इंच के एलॉय व्हील हैं.
XEV9e और BE6 के फीचर्स
इन कारों में 100cm वाइड सिनेमास्कोप है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम दोनों शामिल हैं. इनमें डिजिटल कॉकपिट और एम्बिएंट लाइटिंग है. वहीं UV Rays से प्रोटेक्ट करने वाला विंडशील्ड, रूफ ग्लास और साइड ग्लास है. साथ ही इन कारों में स्मार्ट Air Purifier, सनरूफ के साथ-साथ हर्बन कार्डन के 16 स्पीकर हैं.
ये कारें साइड क्रैश प्रोटेक्शन के साथ आती हैं, जिनमें 7 एयरबैग्स और फ्रंटल क्रैश प्रोटेक्शन है. इतना ही नहीं, इनमें इमरजेंसी लॉकिंग रिएक्टर, ADAS लेवल-2 सेफ़्टी फ़ीचर्स और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक भी है. इसके अलावा इन कारों में ड्राइव असिस्ट टेक्नोलॉजी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, HD स्ट्रीमिंग एंड मल्टी डिस्प्लेज भी हैं. इसमें 3 ड्राइविंग मोड हैं- Range, Everyday, Race.
यह बातें भी रखें ध्यान
INGLO इलेक्ट्रिक ओरिजिन आर्किटेक्चर पर बेस्ड हैं ये कारें.
Mahindra का अब हुआ 3 इलेक्ट्रिक कारों का पोर्टफोलियो.
BE6- O-100 की रफ़्तार सिर्फ़ 6.7 सेकेंड्स में.
XEV 9e -O-100 की रफ़्तार सिर्फ़ 6.8 सेकेंड्स में.
79 kWh LFP बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 500+ रियल world रेंज देगी कार.
DC फास्ट चार्जर से 20-80 pc चार्ज होने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगेगा.
कार में 663 लीटर का बूट स्पेस है.