बुलेट को टक्कर देने आ रही है ये दमदार बाइक, 15 नवंबर को उठेगा इससे पर्दा
महिंद्रा समूह की कंपनी क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड अपने लोकप्रिय पुराने मोटरसाइकिल ब्रांड जावा को अगले महीने (नवंबर में) फिर से भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है.
15 नवंबर को लॉन्च होगी 300सीसी से लैस जावा बाइक
15 नवंबर को लॉन्च होगी 300सीसी से लैस जावा बाइक
नई दिल्ली : महिंद्रा समूह की कंपनी क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड अपने लोकप्रिय पुराने मोटरसाइकिल ब्रांड जावा को अगले महीने (नवंबर में) फिर से भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. क्लासिक लीजेंड्स में महिंद्रा समूह की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी की योजना 15 नवंबर को अपने उत्पादों से पर्दा उठाने की है. कंपनी 250सीसी से ऊपर की मध्यम मोटरसाइकिल श्रेणी पर ध्यान केंद्रित करेगी.
जावा देगी रॉयल एनफील्ड को टक्कर
जावा उस मोटरसाइकिल श्रेणी में प्रवेश करेगी, जिसमें फिलहाल रॉयल एनफील्ड का दबदबा है. इसके अलावा हार्ले डेविडसन और ट्रायम्फ जैसी विदेशी कंपनियां भी इस बाजार में मौजूद हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीन प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च
क्लासिक लीजेंड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष जोशी ने कहा कि हम तीन उत्पादों के साथ इस ब्रांड को पेश करने पर विचार कर रहे हैं. हम जावा के साथ मध्यम-श्रेणी की मोटरसाइकिल कंपनी बनाने जा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने उत्पाद के बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया.
15 नवंबर को प्रोडक्ट्स से उठेगा पर्दा
जावा मॉडल कब बाजार में आएंगे इस पर उन्होंने कहा कि 15 नवबंर को प्रोडक्ट्स से पर्दा हटने के बाद "बहुत जल्द" वाहन बाजार में आएंगे. क्लासिक लीजेंड्स ने गुरुवार को 293सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का अनावरण किया. यह इंजन जावा की मोटरसाइकलों में लगेगा.
12:32 PM IST