Mahindra Armado Delivery Starts: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) हमेशा से अपनी SUVs कार के लिए जानी जाती रही है. इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में कमर्शियल व्हीकल्स भी शामिल हैं लेकिन एक और ये कंपनी एक और जबरदस्त काम करती है, जिसकी जानकारी हर किसी को नहीं है. ये काम है भारतीय सेना या डिफेंस के लिए व्हीकल बनाना. हाल ही में कंपनी ने भारतीय सेना के लिए बनाए फौलादी कार Mahindra Armado की डिलिवरी को शुरू कर दिया है. कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी. 

भारतीय सेना के लिए तैयार Mahindra Armado

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी. आनंद महिंद्रा ने लिखा कि Mahindra Defence के जरिए हमने भारत के पहले आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल Armado की डिलिवरी शुरू कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि इसे हमारे सशस्त्र बलों के लिए गर्व के साथ भारत में डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है. 

Mahindra Armado में क्या कुछ है खास

बता दें कि ये एक आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल है, जिसे खास तौर पर भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया है. इस व्हीकल की खासियत है कि इस पर गोली और बम का भी असर नहीं पड़ता है और इसके टायर पूरी तरह से पंक्चर होने के बाद भी 50 किलोमीटर तक चल सकते हैं. 

Mahindra Armado के फीचर्स

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसका इस्तेमाल आतंकवाद-रोधी अभियानों, खुले और रेगिस्तानी इलाकों में छापे मारने में किया जाता है. इसके अलावा स्पेशल फोर्सेस और क्विक रिएक्शन टीम भी इसे पारंपरिक ऑपरेशन, हथियार ले जाने और बॉर्डर पेट्रोलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. 

इस व्हीकल को B7 लेवल और STANAG लेवल-2 तक बैलेस्टिक प्रोटेक्शन मिलता है. इसका मतलब ये है कि इसका कवच आर्मर-पियर्सिंग राइफल्स से सुरक्षा देता है. इसके अलावा इसे बैलेस्टिक और विस्फोटकों से सुरक्षा मिलती है. 

Mahindra Armado में मिलता है ये इंजन

इंजन की बात करें तो इस व्हीकल में 3.2 लीटर मल्टी फ्यूल डीजल इंजन मिलता है, जो 216 एचपी की पावर जनरेट करता है. व्हीकल में 4 और 6 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. लेकिन खास बात ये है कि इस व्हीकल में 4*4 सिस्टम के माध्यम से पहियों का पावर मिलती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें